बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CRIME NEWS: ऑनलाइन शॉपिंग ने मुजफ्फरपुर के व्यापारियों को किया परेशान, त्योहारों में भी सूना पड़ा मुजफ्फरपुर का बाजार

पर्व का मौसम देश भर में जोश और उत्साह लाता है, लेकिन मुजफ्फरपुर का बाजार इस बार सन्नाटे से घिरा हुआ है। ऑनलाइन शॉपिंग ने पारंपरिक बाजारों की रौनक छीन ली है।

ऑनलाइन शॉपिंग की मार
ऑनलाइन शॉपिंग की मार - फोटो : Reporter

BIHAR CRIME NEWS:  त्योहारों के सीजन में जहां देश के अन्य हिस्सों में बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है, वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर में बाजार सन्नाटे लिए हुए हैं। ऑनलाइन शॉपिंग ने स्थानीय बाजारों की कमर तोड़ दी है।

मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा, जो कभी मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामानों का प्रमुख केंद्र हुआ करता था, आज सूना पड़ा है। दुकानदारों के मुताबिक, दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों पर पहले ग्राहकों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स के कारण ग्राहक दुकानों पर आना ही छोड़ रहे हैं।

मोबाइल दुकानदार राजेश कुमार बताते हैं, "पहले दिवाली के मौके पर दुकानों पर ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती थीं। लेकिन अब ऑनलाइन शॉपिंग ने सब कुछ बदल दिया है। ऑनलाइन कंपनियां तरह-तरह के डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर्स देकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं, जिसका सीधा असर स्थानीय दुकानदारों पर पड़ रहा है।पहले दिवाली के मौके पर दुकानों पर ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारें लगती थीं, लेकिन अब ऑनलाइन शॉपिंग के आ जाने से हालात बदल गए हैं। ऑनलाइन कंपनियां तरह-तरह के ऑफर और डिस्काउंट देकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। इससे स्थानीय दुकानदारों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है।" 

रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks