PATNA - पटना डीएम और एसएसपी बीपीएससी परीक्षा को लेकर व्यवस्था का जायजा लेने बापू परीक्षा केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण किया और वीक्षकों, केन्द्राधीक्षकों, पुलिस पदाधिकारियों एवं दण्डाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की।
बता दें कि कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र में आगामी 18 व 19 दिसंबर को बीपीएससी द्वारा सहायक अभियंता (असैनिक व यांत्रिक) की लिखित प्रतियोगिता परीक्षा होनी है। परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए इस बार जिला प्रशासन किसी प्रकार की कमी को दूर करने में जुटी है।
आज परीक्षा केंद्र पहुंचे पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने परीक्षा में किसी भी प्रकार की व्यवधान बर्दाश्त नहीं करने की बात कही। एसएसपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। पदाधिकारियों को सर्वोच्च स्तर की सतर्कता एवं सजगता रखने तथा आयोग के दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करानेकानिर्देशदिया।
बता दें कि पिछले शुक्रवार को बीपीएससी के 70वें प्रारंभिक परीक्षा के दौरान बापू परीक्षा केंद्र में जमकर हंगामा हुआ था। इस हंगामे के कारण केंद्र अधीक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वहीं बाद में बीपीएससी ने इस सेंटर में हुए परीक्षा को रद्द कर दिया था।