बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने हेडमास्टर, स्कूल टीचर के काउंसलिंग के लिए नई तारीख का किया ऐलान, कब से कब तक जान लीजिए...

Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने हेडमास्ट और शिक्षकों की काउंसलिंग की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। पहले शिक्षकों की काउंसलिंग 9 से 31 दिसंबर तक होनी थी।

Education department
Teachers counseling- फोटो : प्रतिकात्मक

Bihar Teacher News: बिहार में हेड मास्टर और अन्य शिक्षकों की काउंसिलिंग की तारीखों में बदलाव किया गया है। अब हेड मास्टर और विभिन्न श्रेणी के शिक्षकों की काउंसिलिंग 20 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगी। काउंसिलिंग संबंधित जिलों में ही आयोजित की जाएगी। पहले काउंसलिंग 9 से 31 दिसंबर तक होनी थी। 

जानें नई तारीखें

हेड मास्टर के काउंसलिंग  के लिए शिक्षा विभाग ने कई तारीखों का ऐलान किया है। जिसके अनुसार अब हेडमास्टरों की काउंसलिंग 20 और 21 दिसंबर तक सभी जिलों में आयोजित की जाएगी। वहीं टीआरई 3 पास शिक्षक (कक्षा 1 से 12वीं) तक की काउंसलिंग 23 से 28 दिसंबर तक आयोजित होगी। द्वितीय सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक की काउंसलिंग 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक सभी संबंधित जिलों में आयोजित की जाएगी। 

किन शिक्षकों की होगी काउंसलिंग

इस काउंसलिंग में कुल 1,06,617 शिक्षकों को शामिल किया जाएगा। इनमें 5971 हेड मास्टर, कक्षा 1 से 5 तक के 21911 शिक्षक, कक्षा 6 से 8 तक के 16989 शिक्षक और द्वितीय सक्षमता परीक्षा पास 66143 शिक्षक शामिल हैं।

क्यों बदली गई तारीख

काउंसलिंग की तारीखों में बदलाव का कारण अभी स्पष्ट नहीं किया गया है। शिक्षा विभाग ने पहले काउंसलिंग के लिए 9 से 31 दिसंबर तक का समय रखा था लेकिन इसके बाद शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग के लिए नई तारीख घोषित कर दी। काउंसलिंग हेड मास्टर, टीआरई-3 पास शिक्षक और सक्षमता परीक्षा2.0 पास शिक्षकों  की होगी। शिक्षकों की काउंसलिंग उनके पोस्टिंग वाले जिले में ही होगी। 

Editor's Picks