PATNA - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा सैनिक स्कूलों में नए शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सैनिक स्कूलों में कक्षा नौ और छह में एडमिशन के लिए 13 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इच्छुक अभिभावक वेबसाइट https://aissee2025.ntaonline.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
एडमिशन के लिए जारी कैलेंडर के अनुसार अभिभावक एडमिशन के लिए एग्जाम फीस 14 जनवरी रात 11:50 बजे तक जमा कर सकते हैं. फॉर्म में 16 से 18 जनवरी तक त्रुटि सुधार कर सकते हैं। एससी और एसटी वर्ग के लिए 650 रुपये शुल्क देना होगा, वहीं जेनरल, ओबीसी (एनसीएल), डिफेंस, एक्स सर्विसमेन के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये होगा।
190 शहरों में होगी इंट्रेंस परीक्षा
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पेन-पेपर बेस्ड मोड में आयोजित की जायेगी. हालांकि, परीक्षा की तिथियां जारी नहीं की गयी है। एग्जाम में मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न पूछे जायेंगे। यह परीक्षा देश के 190 शहरों में आयोजित की जायेगी।
150 मिनट की होगी छठी परीक्षा
AISSEE छठी कक्षा के लिए कुल 150 मिनट का होगा, जबकि नौवीं के लिए एंट्रेंस टेस्ट 180 मिनट का होगा. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025-26 के जरिए छठी कक्षा में देश के सभी 39 नये सैनिक स्कूलों और कक्षा नौवीं में नये 17 स्कूलों में एडमिशन होगा
आवेदन के लिए यह होगी उम्र सीमा
सैनिक स्कूल में छठी कक्षा में उम्र 10 से 12 व नौवीं के लिए उम्र 13 से 15 साल के बीच 31 मार्च 2025 तक होनी चाहिए। वहीं कक्षा नौवीं में सैनिक स्कूल में लड़कियों का एडमिशन खाली सीटों की संख्या पर निर्भर करेगा