बिहार के स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्तियां होने जा रही हैं। यह घोषणा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर, टेक्नीशियन, और नर्सिंग स्टाफ के कुल 17,023 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। मंत्री ने एमएलसी अजय कुमार के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इन भर्तियों के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेजी गई है। इनमें से 5,098 पद डॉक्टरों के लिए और 11,925 पद टेक्नीशियन व पैरा-मेडिकल स्टाफ के लिए आरक्षित हैं।
किस पद पर कितनी नियुक्तियां होंगी?
विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी: 3,623 पद
सामान्य चिकित्सक: 667 पद
दंत चिकित्सक: 808 पद
प्रयोगशाला तकनीशियन: 2,969 पद
फार्मासिस्ट: 2,473 पद
ईसीजी तकनीशियन: 242 पद
एक्स-रे तकनीशियन: 1,232 पद
ऑपरेशन थियेटर सहायक: 1,683 पद
पैरामेडिक्स: 3,326 पद
बीपीएससी को भेजी गई सहायक प्राध्यापकों की अधियाचना
इसके साथ ही जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल, मधेपुरा में शैक्षणिक कार्यों के लिए सहायक प्राध्यापक के 1,711 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को अधियाचना भेज दी गई है। इसके अतिरिक्त, 1,837 सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटर और 700 जूनियर रेजिडेंट के सावधिक पदों पर भर्ती के लिए पहले ही विज्ञापन जारी किया जा चुका है।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का बड़ा कदम
बिहार सरकार का यह कदम राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। डॉक्टरों, टेक्नीशियनों, और पैरामेडिकल स्टाफ की इन भर्तियों से सरकारी अस्पतालों में स्टाफ की कमी दूर होगी, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बिहार स्वास्थ्य विभाग और संबंधित भर्ती एजेंसियों की आधिकारिक वेबसाइटों पर नियमित रूप से अपडेट्स देखते रहें