बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Kumbh Mela 2025: बिहार से कुंभ मेला जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! भारतीय रेलवे ने शुरू किया स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

महाकुंभ मेला के दौरान यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनों को चला रही है।

 Kumbh Mela 2025: बिहार से कुंभ मेला जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! भारतीय रेलवे ने शुरू किया स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट
कुंभ मेले के लिए रेलवे की तैयारी- फोटो : freepik

Kumbh Mela Special Train: कुंभ मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कई विशेष ट्रेनें चलाई हैं। इनमें प्रमुख ट्रेनों का विवरण निम्नलिखित है:

05559/05560 सहरसा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल

प्रस्थान: सहरसा से 18 जनवरी को सुबह 09:00 बजे

पहुंच: अगले दिन 06:30 बजे टुंडला

वापसी: 19 जनवरी को टुंडला से 11:20 बजे, सहरसा आगमन अगले दिन 10:00 बजे

स्टॉपेज: पटना, डीडीयू, प्रयागराज, आदि

05561/05562 सहरसा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल

प्रस्थान: 22 और 27 फरवरी को सहरसा से सुबह 09:00 बजे

पहुंच: अगले दिन 06:30 बजे टुंडला

वापसी: 23 और 28 फरवरी को टुंडला से 16:20 बजे, सहरसा आगमन अगले दिन 15:00 बजे

स्टॉपेज: पटना, डीडीयू, प्रयागराज, आदि

05563/05564 सहरसा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल

प्रस्थान: 08 फरवरी को सहरसा से सुबह 06:10 बजे

पहुंच: अगले दिन 01:05 बजे भिंड

वापसी: 09 फरवरी को भिंड से 03:30 बजे, सहरसा आगमन 23:30 बजे

स्टॉपेज: पटना, डीडीयू, प्रयागराज, आदि

05205/05206 रक्सौल-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल

प्रस्थान: 18 फरवरी को रक्सौल से रात 22:00 बजे

पहुंच: अगले दिन 20:15 बजे टुंडला

वापसी: 20 फरवरी को टुंडला से 11:20 बजे, रक्सौल आगमन अगले दिन 11:00 बजे

स्टॉपेज: मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज, आदि

03695/03696 धनबाद-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल

प्रस्थान: 08 फरवरी को धनबाद से 12:40 बजे

पहुंच: अगले दिन 06:30 बजे टुंडला

वापसी: 09 फरवरी को टुंडला से 16:20 बजे, धनबाद आगमन अगले दिन 12:00 बजे

स्टॉपेज: कोडरमा, गया, डीडीयू, प्रयागराज, आदि

इन विशेष ट्रेनों के संचालन से कुंभ मेले के दौरान यात्रियों की यात्रा सुगम होगी।

Editor's Picks