Bihar Crime News : बिहार में भड़काऊ और भ्रामक खबरें फैलाने वाले सोशल मीडिया पर हुई कार्रवाई, 11 के खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकी

Bihar Crime News : बिहार में भड़काऊ और भ्रामक खबरें फैलाने वाले सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में छपरा जिले में 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज करायी गयी. जिससे इस तरह की खबरे चलानेवालों के बीच हड़कंप मच गया है...पढ़िए आगे

Bihar Crime News : बिहार में भड़काऊ और भ्रामक खबरें फैलाने व
सोशल मीडिया पर कार्रवाई - फोटो : SHASHI SINGH

CHAPRA : सारण पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काउ एवं भ्रामक खबरें फैलाने वाले चैनल / प्रोफाईल के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की गयी है। इसी कड़ी में 11 सोशल मीडिया प्रोफाईल / पेज एवं कुछ अज्ञात चैनलों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि सारण साइबर थाना को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान यह देखा गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना वैध लाइसेंस दस्तावेज के स्वघोषित कतिपय सोशल मीडिया एवं फेसबुक के संचालकों द्वारा पोस्ट वायरल किया जा रहा है, जिसमें भ्रामक, एक पक्षीय एवं खबरों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया जा रहा है। 

साथ ही फेक न्यूज एवं झुठी बातें कही जा रही है। इन मीडिया चैनल के फैलाये हुए झूठी खबरों से लोक शान्ति एवं कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती उत्पन्न हो रही है। इससे समाज में अराजकता एवं अव्यवस्था उत्पन्न हो सकती है और समाजिक शांति भंग हो सकती है। 

इस संबंध में 11 सोशल मीडिया प्रोफाइल / पेज एवं कुछ अज्ञात चैनलों पर साइबर थाना कांड सं0- 85/25, दिनांक-25.03.25, धारा 353 (1) (बी), 352(2) बीएनएस एवं 67 आइटी एक्ट दर्ज किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

छपरा से शशि की रिपोर्ट


Editor's Picks