couple died due to electric shock- होली मनाने गांव लौटे दंपती की करंट लगने से मौत, पहले ही दो बेटों को खो चुके पिता की बिगड़ी हालत

couple died due to electric shock - होली में गांव लौटे दंपती की करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया कि दोनों खेत में पटवन करने के लिए गए थे। वहीं बेटे -बहू की लाश देख पिता बेहोश हो गई। लोगों ने बताया कि उनके दो बेटों की पहले मौत हो गई है।

couple died due to electric shock-  होली मनाने गांव लौटे दंप

CHHAPRA - होली में बच्चों के संग गांव लौटे दंपती की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के  बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। वहीं अपने बेटे बहू का शव देखकर पिता भी बेहोश हो गए। जबकि दंपती के बच्चों के आंसू थम नहीं रहे थे। गांव में जिसने भी यह मंजर देखा, उनकी आंखे नम हो गई।

यह दिल दहलानेवाली घटना सारण जिले के भेल्दी थाने के लगनपुरा ब्रम्हस्थान गांव की है। मृत दंपती की पहचान शंकर महतो(28) व उनकी पत्नी रूकमिनी देवी(25) के रूप में की गई है। शंकर महतो एक दिन पहले ही केरल से अपने गांव लगनपुरा आये थे और दूसरे दिन करंट लगने से उसकी तो मौत हुई ही साथ ही पत्नी की भी मौत हो गई। शंकर ही घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था और अपने परिवार के साथ होली मनाने के लिए घर आया था। 

कैसे हुआ हादसा

बताया गया कि शंकर महतो अपने घर से कुछ ही दूरी पर खेत में लगे मक्के की पटवन करने के लिए गए थे। इसी दौरान जब करंट लगा तो वह छटपटाने लगा। वहीं अपने पति को बचाने के लिए पत्नी रूकमिनी देवी पहुंची तो वह भी करंट प्रवाहित तार के स्पर्श में आ गई और गिरकर छटपटाने लगी। दोनों पति-पत्नी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

Nsmch

करंट से पति-पत्नी की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पिता सुदीश महतो पुत्र व बहू का शव देखते ही अचेत होकर गिर पड़े। वह जब भी होश में आते तो मासूम पोते-पोतियों से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगते। 

दो बेटों की पहले ही हो चुकी है मौत

गांववालों ने बताया कि सुदीश महतो के दो पुत्रों की मौत पहले ही सड़क दुर्घटना में हो चुकी है और तीसरे पुत्र की भी मौत बुधवार को करंट लगने से हो गई। मृतक के मासूम पुत्र करण कुमार,पुत्री सोनाली कुमारी व प्रिया कुमारी भी रो रही थी। शंकर महतो के निधन के बाद अब घर में कोई कमाऊ सदस्य नहीं रहा।

घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी भेल्दी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।