SASARAM - खबर सासाराम से है। जहां परसथुआ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर लिंक रोड के निकट दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। एक। मृतक रजत कुमार मिश्रा पटना के खगोल का निवासी था। वो रेलवे में कर्मी था, जबकि सोनू कुमार कैमूर जिला के सरहुला का रहने वाला था।
कोचस के थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों का कोचस के अस्पताल पहुंचाया। वहीं अस्पताल लाने पर चिकित्सक डॉ. तुषार कुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है।
रिपोर्ट - रंजन कुमार