Bihar Police : बिहार सिपाही बहाली के फिजिकल टेस्ट में शनिवार को चार अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी के खिलाफ गर्दनीबाग थाने में केस दर्ज किया। गर्दनीबाग स्थित पटना हाईस्कूल में 9 दिसंबर से फिजिकल टेस्ट चल रहा है। अब तक इस बहाली में कुल 14 अभ्यर्थियों को बायोमैट्रिक जांच में पकड़े जाने पर जेल भेजा है। दरअसल पुलिस भर्ती परीक्षा में 23 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक चले शारीरिक परीक्षा में 8 हजार अभ्यर्थियों को बुलाया गया गया था। जिसमें कुल 6375 अभ्यर्थी पहुंचे। 23 से लेकर 28 तक 14 अभ्यर्थियों को पकड़कर जेल भेज गया।
दूसरे ने दिया था लिखित परीक्षा, फिजिकल में खुद पहुंच गया
इस शारीरिक दक्षता परीक्षा में फोटो और अंगुठे का निशान नहीं मिलने से वहां मौजूद अधिकारियों ने मोहन कुमार को पकड़ लिया। वह जहानाबाद के घोषी थाना इलाके के आनंतपुर गांव का रहने वाला है। पूछताछ में मोहन ने बताया कि जहानाबाद जिले के साहो बिगहा के रहने वाले लव कुमार के माध्यम से एक स्कॉलर रौशन कुमार ने उसके स्थान पर लिखित परीक्षा दिया था। इसके लिए उसने 50 हजार एडवांस दिया था।
10 लाख में था डील
वहीं बिचौलिए लव के माध्यम से नौकरी होने के बाद 9 लाख 50 हजार और देना था। स्कॉलर रौशन टेहटा के कुर्था गांव का रहने वाला है। लिखित परीक्षा के दौरान केंद्र पर मौजूद फोटो कर्मी से अपना फोटो और बायोमेट्रिक की प्रकिया पूरी कराने के बाद वह बाहर निकल गया था। इसके बाद रौशन कुमार अंदर जाकर बैठ गया था। बिचौलिया और स्कॉलर के पर केस दर्ज किया गया।
पटना से अनिल की रिपोर्ट