GAYA - गया के इमामगंज उपचुनाव में एनडीए की तरफ से चुनाव लड़ रही हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रचार गाड़ियों पर हमला किया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान का नाम लेकर गाली गलौज की गई और पार्टी नेताओं को भगा दिया गया। पार्टी ने मामले में इसके लिए सीधे सीधे राजद नेताओं पर आरोप लगाया है। साथ ही तेजस्वी यादव को चेतावनी भी दी है।
इस हमले की जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्री प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने बताया कि यह हमला बांके बाजार प्रखंड के बरहेता पंचायत के पचमा गांव में हुआ है। जहां पार्टी के चार प्रचार वाहनों पर लगे पोस्टरों को फाड़ दिया गया। साथ ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान का नाम लेकर गाली गलौज की गई और पार्टी नेताओं को भगा दिया गया।
हम प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में थाने में केस दर्ज करा दिया गया है। जिसमें अभी जिन लोगों के नाम सामने आए हैं। उनमें ब्रजेश कुमार यादव, पंकज कुमार संतोष कुमार यादव, पांचू कुमार यादव के नाम शामिल हैं।
तेजस्वी को दी चेतावनी
हम प्रवक्ता ने इस घटना के लिए राजद को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अभी इस गलतफहमी में हैं कि बिहार में अभी उनके मां-बाबूजी का शासन चल रहा है। लेकिन उन्हें याद रखना होगा कि 20 साल पहले ही उनका जंगलराज खत्म हो गया है।
हम प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए आगाह किया वह अपने समर्थकों को होशोहवास में रहने के लिए कहें, वर्ना अतिपिछड़े लोग उन्हें संभाल लेंगे. अब उनका राज खत्म हो गया है।