BIHAR BYPOLLS - चुनाव प्रचार के लिए घूम रही हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के गाड़ियों में हुई तोड़फोड़, पार्टी ने राजद नेताओं पर फोड़ा ठिकरा, प्राथमिकी दर्ज

BIHAR BYPOLLS - इमामगंज उपचुनाव को लेकर तनाव बढ़ गया है. आज हम के प्रचार गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। साथ ही पार्टी नेताओं को धमकाकर भगा दिया गया। मामले में हम ने राजद को जिम्मेदार बताया है।

 BIHAR BYPOLLS - चुनाव प्रचार के लिए घूम रही हिन्दुस्तानी आव
हम के प्रचार गाड़ियों में हुई तोड़फोड़- फोटो : NEWS4NATION

GAYA - गया के इमामगंज उपचुनाव में एनडीए की तरफ से चुनाव लड़ रही हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रचार गाड़ियों पर हमला किया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान का नाम लेकर गाली गलौज की गई और पार्टी नेताओं को भगा दिया गया। पार्टी ने मामले में इसके लिए सीधे सीधे राजद नेताओं पर आरोप लगाया है। साथ ही तेजस्वी यादव को चेतावनी भी दी है। 

इस हमले की जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्री प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने बताया कि यह हमला बांके बाजार प्रखंड के बरहेता पंचायत के पचमा गांव में हुआ है। जहां पार्टी के चार प्रचार वाहनों पर लगे पोस्टरों को फाड़ दिया गया। साथ ही  प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान का नाम लेकर गाली गलौज की गई और पार्टी नेताओं को भगा दिया गया।

NIHER

हम प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में थाने में केस दर्ज करा दिया गया है। जिसमें अभी जिन लोगों के नाम सामने आए हैं। उनमें ब्रजेश कुमार यादव, पंकज कुमार संतोष कुमार यादव, पांचू कुमार यादव के नाम शामिल हैं।

Nsmch

तेजस्वी को दी चेतावनी

हम प्रवक्ता ने इस घटना के लिए राजद को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अभी इस गलतफहमी में हैं कि बिहार में अभी उनके मां-बाबूजी का शासन चल रहा है। लेकिन उन्हें याद रखना होगा कि 20 साल पहले ही उनका जंगलराज खत्म हो गया है। 

हम प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए आगाह किया वह अपने समर्थकों को होशोहवास में रहने के लिए कहें, वर्ना अतिपिछड़े लोग उन्हें संभाल लेंगे. अब उनका राज खत्म हो गया है।