बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CRIME - बड़ी वारदात के लिए झोपड़ी में जुटे चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, देसी कट्टे के साथ लूट की बाइक-फोन जब्त

BIHAR CRIME - देसी कट्टा कारतूस, लूटी गई मोबाइल नगद रुपए, चोरी के मोटरसाइकिल के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी झोपड़ी में किसी बड़े अपराध की प्लानिंग कर रहे थे, तभी पुलिस वहां पहुंच गई।

BIHAR CRIME - बड़ी वारदात के लिए झोपड़ी में जुटे चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, देसी कट्टे के साथ लूट की बाइक-फोन जब्त
चार लुटेरों को किया गिरफ्तार- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR : महुआ थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गदोपुर से देसी कट्टा कारतूस, लूटी गई मोबाइल नगद रुपए, चोरी के मोटरसाइकिल के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।‌ उक्त जानकारी एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। एसपी ने बताया कि सीएसपी संचालक से 8400 रूपए लूट की बात कही गई। बदमाश के द्वारा जबकि संचालक ने ग़लत जानकारी देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। सीएसपी संचालक से पूछताछ की जा रही है। 

 एसपी ने बताया कि बीते 29 नम्बर को महुआ थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गदोपुर स्थित विकाश कुमार, पिता सुरेश दास अपने कुछ संदिग्ध अपराधिक प्रवृति वाले साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में अपने झोपड़ीनुमा घर में एकत्रित हुए है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु महुआ थाना पुलिस उक्त स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। 

इसी दौरान पुलिस को देखकर सभी बदमाश भागने लगे, जिसे भागते हुए चार बदमाश राजीव पासवान, नीरज कुमार, धीरज कुमार उर्फ छोटू, विकाश कुमार को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया एवं अन्य दो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़ाये व्यक्तियों से तलाशी के दौरान राजीव पासवान के पेंट के दाहिने पॉकेट से पांच सौ नगद व एक मोबाइल एवं बाएं पॉकेट से एक जिन्दा कारतूस, नीरज कुमार के पैंट के दाहिने पॉकेट से एक जिन्दा कारतूस व 11 हजार रुपए धीरज कुमार उर्फ छोटू के कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देसी कट्टा, जिसे अनलोड करने पर एक जिन्दा कारतूस व पैंट के दाहिने पॉकेट से एक मोबाइल एवं 15 सौ नगद एवं विकास कुमार के पैंट के बाएं पॉकेट से एक जिन्दा कारतूस एवं दाहिने पॉकेट से एक मोबाइल व दो सौ नगद एवं उक्त झोपड़ी से एक मोबाइल एवं दो बाइक बरामद किया गया। 

बरामद आग्नेयास्त्रों एवं मोबाइल, बाइक के संबंध में वैध कागजात की मांग किया गया तो उसके द्वारा कोई भी कागजात नहीं दिया गया तथा ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया। गिरफ्तार बदमाश से जब कड़ाई से पुछताछ की गई तो बताया गया की जब्त मोबाईल एवं नगद बीते 22 नवंबर को महुआ थानान्तर्गत रामपुर चौक के आस-पास एक दुकानदार से लूट की घटना महुआ थाना कांड संख्या 1269/24 हुई थी। जो इनलोगों के द्वारा ही किया गया था और लूट की घटना में बरामद दोनो मोटरसाईकिल का उपयोग किया गया था। 

आवेदनकर्ता द्वारा पूर्व में तीन लाख 28 हजार लूट की बात बताई गई थी जो पूर्णतः तथयहीन अनुसंधान में यह स्पष्ट हुआ है कि सिर्फ 8400 रूपये की लूट हुई थी। इस संदर्भ में महुआ थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। भागे हुए अभियुक्त की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।

रिषभ कुमार की रिपोर्ट







Editor's Picks