बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Crime: दस साल से पुलिस को छका रहा इनामी बदमाश धराया, गया पुलिस ने कुख्यात अपराधी रामभज्जु यादव को धर दबोचा

गया पुलिस ने जिले के कुख्यात अपराधी रामभज्जु यादव को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। यादव जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था और उसके सिर पर 50 हजार रुपये का इनाम था।

bihar News
पुलिस की बड़ी कामयाबी- फोटो : Reporter

Bihar Crime: गया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल 50,000 रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी रामभज्जु यादव को गिरफ्तार किया है। शेरघाटी डीएसपी और 1 एएसपी शैलेश सिंह ने इस बात की पुष्टि की है।

पुलिस के अनुसार, रामभज्जु यादव का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। वह कई लूटपाट, सुपारी किलिंग और यहां तक कि धनबाद में एक आरपीएफ जवान की हत्या जैसी संगीन अपराधों में शामिल रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तकनीकी शाखा, एसटीएफ और गया पुलिस के संयुक्त दल ने तकनीकी सूचनाओं के आधार पर यह कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रामभज्जु यादव अपने घर खेदा गांव में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने गांव में घेराबंदी कर छापेमारी की। मौके पर पुलिस को देखकर रामभज्जु भागने लगा, लेकिन सशस्त्र बल ने उसे घेरकर दबोच लिया।

रामभज्जु यादव 2015 से लेकर 2020 तक कई संगीन मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ डकैती, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और 2015 के आमस कांड संख्या 185/15 में हथियार के बल पर लूटपाट जैसे कई मामले दर्ज हैं। इस कांड में पहले ही 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।पुलिस ने बताया कि रामभज्जु यादव की गिरफ्तारी के साथ ही जिले में अपराधियों में दहशत फैल गई है। पुलिस अन्य टॉप अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार अभियान चला रही है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार

Editor's Picks