Bihar Crime News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंदाम दे रहे हैं। बीती रात अपराधियों ने एक आभूषण कारोबारी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, मामला पीरबहोर थाना क्षेत्र का है।जहां रविवार को देर रात लगभग साढ़े 11 बजे एक आभूषण कारोबारी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पटना स्वर्ण व्यवसायियों ने मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। आभूषण कारोबारी की हत्या के खिलाफ पटना स्वर्ण व्यवसाई ने सोमवार को दुकान बंद कर विरोध जताने का फैसला लिया है।
वहीं व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर पटना के आभूषण दुकानदारों ने थाने में दुकानों की चाभियां जमा करने की बात कही है। दरअसल 1 बजे ढूंडा शाही परिसर में इकट्ठे होकर एसएसपी राजीव मिश्रा से सुरक्षा की गुहार लगाने और हत्या में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने पहुंचेंगे। वहीं सोमवार को घटना स्थल पर पहुंची पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि घटना की सूचना पर पीरबहोर और कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिसमें एक अपराधकर्मी देर रात पैदल आभूषण कारोबारी अवधेश अग्रवाल के पीछे पीरबहोर थाना क्षेत्र के उस मकान में इंट्री करते दिखा है ।
जो महज चंद मिनट के बाद पैदल भागता नजर आया है। मिली जानकारी के मुताबित घटना में दो अपराधी दिखे है। घायल आभूषण कारोबारी अवधेश अग्रवाल की इलाज के क्रम में मौत हो गई। अपराधी किस दिशा में भागे इसका पता लगाने के लिए घटना स्थल पर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। मृतक को कितनी गोलियां मारी गई है ये पोस्टमार्टम से पता चल पाएगा।
फिलहाल हत्या का कारण यूपी के आगरा में कुछ सितंबर माह टेंपो चालक मौत से जुड़ा बताया जा रहा जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान साझा की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या के हर एंगल को खंगाल रही है।घटना स्थल का मैपिंग फोरेंसिक टीम से भी कराया गया है जिल्द अपराधी चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
पटना से अनिल की रिपोर्ट