Bihar crime news : मोकामा बाजार में शुक्रवार शाम एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोकामा थाना क्षेत्र के पुरानी LIC ऑफिस के पास व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की गई । बताया जाता है कि व्यावसायिक बेगूसराय का रहने वाला चंद्रभूषण राय है जो मोकामा में व्यावसाय करता था।
बाढ़ एएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीन विवाद को लेकर हत्या हुई है। आरोप है कि भांजे ने ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चंद्रभूषण राय की हत्या कर दी। चंद्रभूषण राय की मौत मोकामा के रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। वहीं घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापामारी करना शुरू कर चुकी है। मामले में मृतक चंद्रभूषण राय की बहन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
काफी लंबे समय के बाद मोकामा में इस तरह की घटना को देखा गया है जिससे इलाके में चर्चा का विषय हो गया है।
रिपोर्ट - विकास