Bihar Crime News: पटना में दिनदहाड़े राजद नेता पर फायरिंग, घर के पास अपराधियों ने ठोका, मचा हड़कंप

 Firing on RJD leader

Bihar Crime News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राजद एमएलसी के प्रतिनिधि को अपराधियों ने गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि घर के पास टारगेट करके राजद एमएलसी के प्रतिनिधि पर फायरिंग हुई है। राजद नेता की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल उनका इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े राजद नेता को गोली मार दी है। अपराधियों ने घर के पास ही घटना को अंजाम दिया है। घायल राजद नेता की पहचान राजद के एमएलसी कार्तिकेय सिंह के प्रखंड प्रतिनिधि अजय कुमार के रुप में हुई है। दरअसल, पूरा मामला बिहटा थाना क्षेत्र के जीजे कॉलेज मार्ग का है। अजय कुमार को परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी इलाज जारी है। 

NIHER

वहीं घटना को लेकर घायल अजय कुमार का भतीजा मोहित कुमार ने बताया कि मेरे चाचा अजय कुमार अपने कार से बिहटा ब्लॉक से काम कर घर वापस लौटे ही थे तभी घर के पास जैसे ही कार से बाहर निकले तभी बाइक सवार दो अपराधी आते हैं और अचानक गोली मारकर फरार हो जाते हैं।जहा गोली चलने के बाद हम सभी लोग घर से बाहर आते है और घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते है.फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Nsmch

घटना को लेकर बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि बिहटा के जीजे कॉलेज मार्ग के मुख्य गेट के पास अजय कुमार नामक युवक को गोली मारकर घायल किया गया है। फिलहाल घायल अवस्था में युवक अस्पताल में भर्ती किया गया है साथ ही  फरार बाइक सवार अपराधियों की पहचान में पुलिस की टीम लगी हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

बिहटा से सुमित की रिपोर्ट