Patna News: पटनासिटी में अपराधियों ने एक बार फिर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला किया है। इस घटना में मुखिया गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज़ के लिए सबलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद मुखिया को बेहतर इलाज़ के लिए रेफर कर दिया गया है।
दरअसल, पूरा मामला नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर का है। जहां सबलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया बंगाली सिंह किसी शादी समारोह में जाने के लिए अपने ही घर के बाहर जगदीश राय के पास बैठे हुए थे तभी मुकेश चन्द्र नामक युवक मुखिया बंगाली सिंह को भद्दी भद्दी गालियां देने लगा फिर उसके बाद मुखिया के सिर पर हेलमेट से दे दना दन हमला कर दिया। जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए। घायल अवस्था में उन्हें इलाज़ के लिए उनके समर्थकों और परिजनों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया।
जिसके बाद वहां से उन्हें बेहतर इलाज़ के लिए पटना रेफर कर दिया गया। हालांकि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुट गई। वहीं नदी थाने की पुलिस ने बताया कि बंगाली सिंह पर हमला हुआ है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में पीड़ित ने बताया कि नरेश चंद्र जिनकी पत्नी पटना सदर की प्रमुख है उन्हीं के भतीजा मुकेश चन्द्र के द्वारा सिर पर हेलमेट से क़ई बार प्रहार कर जानलेवा हमला किया गया है। वहीं अन्य लोगों के द्वारा बीचबचाव किए जाने के बाद किसी तरह से जान बच पाया।
पूर्व मुखिया ने बताया कि हमलावर मुकेश चन्द्र भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कह रहा था कि निजामपुर मंदिर जमीन के मामले से तुम हट जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। वहीं इस घटना के बाद से मुखिया समर्थक काफी गुस्से में है। बता दें कि जिनके ऊपर हमला हुआ है वो क़ई मंदिर के जमीनों को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं जिनके ऊपर जानलेबा हमला हुआ है वो पटना सदर के पूर्व उप प्रमुख रीना देवी के पति हैं और बंगाली सिंह खुद सबलपुर पंचायत से लगातार 40 वर्षों तक मुखिया भी रह चुके हैं।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट