Bihar Crime News: बाप रे! नशेड़ी पति ने शराब पीने के लिए मांगा पैसा,नहीं देने पर पत्नी पर किया ताबड़तोड़ हमला , सवालों के घेरे में बंजरिया थानाध्यक्ष

पत्नी पर किया ताबड़तोड़ हमला

Bihar Crime News: शराबबंदी वाले बिहार में एक शराबी पति का कारनामा चर्चा में है।मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र में एक शराबी पति ने शराब पीने के लिए पैसा नही देने पर पत्नी को चाकू मार दिया।पत्नी गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना छह दिन पूर्व का बताया जा रहा है ।सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने संज्ञान लेते हुए थानेदार को त्वरित करवाई का दिया निर्देश।एसपी के निर्देश के बाद  बंजरिया थानेदार ने दो घंटे के अंदर शराबी पति को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गए ।अब आम चर्चा बनी हुई है कि घटना के छह दिन तक थाना पुलिस को सूचना नही मिली थी क्या? एसपी के संज्ञान में आते ही पुलिस की नींद खुल जाना बना चर्चा का विषय।घटना बंजरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

बंजरिया थाना क्षेत्र में पत्नी को शराबी पति को शराब पीने के लिए पैसा नहीं देना मंहगा पड़ गया है. शराब पीने के लिए पैसा नहीं मिलने पर  शराबी पति ने पत्नी को चाकूमार घायल कर दिया है. गंभीर स्थिति में उसे महिला का शहर के बरियारपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना थाना क्षेत्र के सिसवा अजगरी गांव की करीब 5 से 6 दिन पहले का बताया गया है. घायल महिला चांदनी देवी है. उसके शरीर के आठ जगहों पर चाकू के गहरे जख्म हैं. 

NIHER

अस्पताल में इलाजरत चांदनी ने बताया कि उसका पति मंटू शर्मा नशेड़ी है. हमेशा शराब के नशे में रहता है.मेहनत-मजदूरी भी नहीं करता. शराब पीने के लिए पैसा मांगता है. वह आजिज होकर बच्चों को लेकर पटना चली गयी थी. एक सप्ताह पहले पटना से वापस घर लौटी. जहां मंटू ने शराब पीने के लिए पैसा मांगा. पैसा देने से इंकार करने पर उसने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. 

Nsmch

वहीं बंजरिया थानाध्यक्ष व पुलिस के कार्यशैली को लेकर लोग तरह तरह के चर्चा कर रहे हैं. जैसा जुबान वैसा चर्चा लोग कर रहे हैं. आखिर यह घटना के हुए इतना दिनों बाद मीडिया के द्वारा खबर आने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के संज्ञान में लेने के बाद पुलिस जगी.  पुलिस इतना दिनों से कहां गायब थी कि एसपी के आदेश के बाद 2 घंटे के अंदर ही आरोपी पति को पुलिस पकड़ लिया.आम लोग मितिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात की खबर पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की प्रसंशा करने में जुटे है।

रिपोर्ट-हिमांशु कुमार