Bihar crime News: औरंगाबाद से आए आलू व्यापारी हुआ ऑटो लिफ्टर गैंग का शिकार, 1 लाख रुपए लेकर फरार हुए आरोपी

auto lifter gang

Bihar crime News:  राजधानी में ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों ने एक व्यापारी को अपना शिकार बना कर 1 लाख रूपए उड़ाकर फरार हो गए है। दरअसल,  मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके का है। जहां ट्रेन पकड़ औरंगाबाद से आए आलू व्यापारी पटना जंक्शन पहुंचे। जहां व्यापरी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। 

बताया जा रहा है कि स्टेशन के बाहर पहुंचकर ऑटो पर पीड़ित व्यापारी सवार हुआ जिस ऑटो पर चालक के अलावे दो अन्य लोग भी सवार थे। पीड़ित परमेश्वर मेहता आलू व्यापारी की मानें तो पीड़ित आलू की खरीदारी करने गांधी मैदान अंटा घाट स्थित सब्जी मंडी जाने के लिए ऑटो में सवार हुआ था। कुछ दूर जाने के बाद ऑटो चालक ने मूर्ति विसर्जन के रास्ता बंद का बहाना बनाकर ऑटो को सुनसान जगह ले गया।

NIHER


Nsmch

जहां ऑटो खराब होने का बहाना बनाकर पीड़ित को जबरन उतार फरार हो गया। इधर पीड़ित परमेश्वर ने जब अपने फूल पैंट की जेब में रखे 1 लाख रूपए को नहीं देखा तो घबरा गया। दरअसल ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों ने पीड़ित के फूल पैंट के जेब को ब्लेड से काटकर पैसा निकाल लिया।

जिसका पता पीड़ित को नहीं हुआ हालांकि पीड़ित किसी तरह से लोगों से पूछकर कोतवाली थाना पहुंचा। जहां लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस पीड़ित के बतलाए घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से शातिर ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों की तलाश में जुटी है। बता दें कि, बिहार में ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्य लगातार पुलिस को चुनौती देते हुए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस फिलहाल  मामले की जांच में जुटी है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट