Bihar Crime: मसौढ़ी पुलिस ने नशा कारोबार पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 5 ग्राम ब्राउन शुगर और 40 ग्राम गांजा बरामद किया है। साथ ही, एक कार और एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना मिलने पर नूरा स्थित हाई स्कूल के पीछे एक खंडहर में छापेमारी की गई। इस दौरान पांच युवक नशे के सामान के साथ रंगे हाथों पकड़े गए।
मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय कुमार यदुवेंदु ने बताया कि क्षेत्र में नशाखोरी बढ़ने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी के मद्देनजर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
पुलिस को सूचान मिली कि मसौढ़ी के नूरा स्थित हाई स्कूल के पीछे खंडहर नुमा मकान में कुछ लड़के नशे का व्यापार करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। जिसकी सूचना की सत्यापन करते हुए पुलिस ने दलबल के साथ सूचना वाले स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उक्त स्थान से पांच लड़कों को नशे के समान के साथ गिरफ्तार किया है।
धंधेबाजों के पास से 5 ग्राम ब्राउन शुगर और 40 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने उक्त स्थान से कारोबारी का एक कार और एक बाइक को भी जप्त किया है। पूरे मामले में मसौढ़ी थाना अध्यक्ष विजय कुमार यदुवेंदु ने बताया कि मसौढ़ी में इन दिनों नशा करना बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। जिसके कारण नशे के व्यापारियों के खिलाफ हमारी मुहिम चल रही है।
रिपोर्ट- सुजीत कुमार