Cyber Crime in Bihar : शादियों के मौसम में अगर आप व्हाट्सएप के माध्यम से 'डिजिटल कार्ड' से निमंत्रित किए जा रहे हैं यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल कटिहार साइबर थाना पुलिस को हाल के दिनों में कई ऐसी शिकायत मिली है जिसमें "डिजिटल दावत कार्ड "के नाम पर साइबर ठग लोगों को साइबर क्राइम का शिकार बना रहे हैं। साइबर ठगों ने नया पैतरा अपनाया है जो व्हाट्सएप पर निमंत्रण का लिंक भेजकर बैंक खाते में सेंध लगा रहे हैं। खासकर एपीके फाइल से विशेष सावधान रहने की जरूरत है, इस पर क्लिक करने के बाद लोगों के फोन में एक एप इंस्टॉल हो रहा है और यही एप डाटा ट्रांसफर करता है।
शादी के सीजन को भुनाने के लिए साइबर क्रिमिनल्स ने ‘शादी के कार्ड’ को अपना हथियार बनाया है। शादी के कार्ड के बहाने एक फाइल आपके वॉट्सऐप पर आती है। जब आप उसे खोलकर देखने की कोशिश करते हैं तो एक APK फाइल डाउनलोड होकर फोन में इंस्टॉल हो जाती है। यह ऐप आपकी पूरी निजी जानकारी हैकर तक पहुंचा देती है और फिर बैंक अकाउंट से पैसा निकलने का सिलसिला शुरू हो जाता है। देखते ही देखते अकाउंट खाली भी हो जाता है।
साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार साइबर थाना में कुछ ऐसा मामला सामने है जिसमें साइबर ठग लोगों को 'डिजिटल कार्ड' बनाकर निमंत्रण पत्र भेजे हैं और लिंक को क्लिक करते ही कुछ देर के लिए मोबाइल ऑफ हो जाता है और फिर उसके बाद उन लोगों के साथ साइबर ठगी का खेल हुआ है। फिलहाल कटिहार साइबर थाना पुलिस ऐसे मामले को लेकर गंभीरता के साथ जांच करने के साथ-साथ लोगों को ऐसे डिजिटल निमंत्रण कार्ड से सजग रहने की सलाह दे रहे हैं।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह