बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: बिहार के शिक्षक को साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट, 3 घंटे तक गिरफ्त में रखा, TRAI का अधिकारी बन ऐंठे 98 हजार रुपए

Bihar News: साइबर ठगों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। ठगों ने शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट कर 98 हजार रुपए की ठगी की है। ठगों ने खुद को TRAI का अधिकारी बता शिक्षक को धरा धमका कर पैसे ऐंठे हैं।

bihar news
cyber thugs digitally arrested teache- फोटो : Reporter

Bihar News: बिहार में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। मिली जानकारी अनुसार साइबर शातिरों ने बख्तियारपुर स्थित तेजापुर के प्राथमिकी विद्यालय के शिक्षक प्रकाश परिमल को तीन घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर 98 हजार रुपये की ठगी कर ली है। छह शातिरों ने अकेले कमरे में बैठा कर वीडियो कॉल के जरिये शिक्षक से पूछताछ भी की है। इसके बाद शिक्षक को डरा-धमका कर कहा गया कि अगर केस मैनेज करना चाहते हो तो एक खाता नंबर देते है जिसपर 98 हजार रुपये भेज दो। डर से शिक्षक प्रकाश परिमल ने 98 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। घटना की जानकारी तब हुई जब वह और पैसा मांगने लगा। इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी साइबर थाना में दी। शिक्षक मूल रूप से जगदेव पथ के रहने वाले है।

ट्राइ का सीनियर एडवाइसर अधिकारी बन की ठगी

शिक्षक प्रकाश परिमल ने बताया कि कि उन्हें अंजान नंबर से कॉल आया था। कॉल आते ही कहा गया कि दो घंटे में आपका सिम बंद हो जायेगा। अधिक जानकारी के लिए एक दबाएं एक दबाते ही ट्राइ को कॉल लग गया। इसके बाद एक शख्स कॉल उठाया और कहा कि वह ट्राइ का सीनियर एडवाइजर अधिकारी बोल रहा है। उसने अपना आईडी नंबर से लेकर सारी जानकारी दी। इसके बाद शातिर ने शिक्षक से उसका आधार कार्ड मांगा। कहा कि आपके आधार कार्ड पर जुलाई में मुंबई में एक नंबर लिया गया है। उस नंबर से लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है। केस दर्ज भी हुआ है। शातिर ने शिक्षक को यकीन में लेने के लिए उसे एफआइआर कॉपी भी भेज दिया। यह सुन शिक्षक डर गया। शिक्षक के पिता का कुछ दिन पूर्व ही देहांत हुआ था।

मुंबई आने को कहा

शातिर ने शिक्षक से कहा कि जांच में पूछताछ के लिए मुंबई आना होगा। पीड़ित शिक्षक ने मुंबई आने से मना किया तो शातिर ने कहा कि वीडियो कॉल पर स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया जायेगा। इसके बाद शातिर ने शिक्षक से कहा कि आप अकेले एक शांत कमरा में जाये। शिक्षक ने शातिर के कहेनुसार अलग कमरे में चले गये। 

6 लोगों ने किया पूछताछ

इसके बाद एक के बाद एक कर छह लोगों ने वीडियो कॉल पर पूछताछ की और कहा कि अब अगर इस मामले से बाहर निकलना चाहते हैं तो मेरे द्वारा दिये गये खाते में 98 हजार रुपये डालो। इसके बाद शातिर ने एक फेडरल बैंक का खाता दिया। शिक्षक ने डर कर खाता में पैसा ट्रांजेक्शन कर दिया। इसके बाद शातिर और पैसा मांगने लगा। बाद में शिक्षक को यह एहसास हुआ कि साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks