Bihar Politics: जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दिलीप जायसवाल की खिल्ली उड़ाई है। पीके ने कहा है कि अगर दिलीप जायसवाल को किसी गांव में खड़ा कर दिया जाएगा तो वहां के 10 प्रतिशत लोग उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे। पीके ने दावा किया है कि बिहार में बीजेपी की हालत बहुत ही दयनीय है।
बिहार में बीजेपी की हालत दयनीय
पीके ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है, लेकिन बिहार में उसकी हालत बेहद दयनीय है। अगर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को किसी गांव में खड़ा कर दिया जाए तो वहां के 10 प्रतिशत लोग उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे। पीके ने कहा कि बिहार में बीजेपी के पास अपना कोई मजबूत चेहरा नहीं है।
बिहार में डूब रही बीजेपी
वहीं पीके ने दावा किया कि सीएम नीतीश के साथ सरकार बनाकर बीजेपी खुद भी डूब रही है। प्रदेश में बीजेपी के पास कोई स्पष्ट नेतृत्व नहीं है इसलिए मजबूरी में उन्हें 43 विधायकों के साथ नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाए रखा है। पीके ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना बीजेपी की बड़ी रणनीतिक भूल करार दिया है। उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा बीजेपी को बिहार विधानसभा 2025 में भुगतना पड़ेगा।
तो पीएम का करते समर्थन....
प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि अगर पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास व उसकी समस्याओं को लेकर एक भी मीटिंग की होती तो वे अपना पूरा अभियान वापस लेकर हम एनडीए का समर्थन कर देते। बिहार ने जाति-धर्म सब भूलकर मोदी को जिताया, लेकिन मोदी को बिहार की चिंता नहीं है।