BIHAR DOWRY MURDER - दहेज में पांच लाख नहीं दिए तो नवविवाहिता की हत्या कर शव गंगा नदी में फेंका, 4 महीने पहले हुई थी शादी, हत्यारा पति फरार

BIHAR DOWRY MURDER - शादी के चार महीने बाद ही दहेजलोभियों ने नवविवाहिता की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शव को बोरे में बांधकर गंगा नदी में फेंक दिया। मायकेवालों का आरोप है कि शादी के बाद एक दिन भी वह अपने मायके नहीं आई थी।

 BIHAR DOWRY MURDER - दहेज में पांच लाख नहीं दिए तो नवविवाहि
नवविवाहिता की दहेज हत्या- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR – दहेज में पांच लाख रुपए की डिमांड पूरा नहीं करने पर ससुराल वालों ने नव विवाहिता की हत्या कर शव को बोरे में बंदकर घर से तकरीबन दो KM दूर बाइक से ले जाकर गंगा नदी में फेंक दिया। घटना की मायके वालों को मिली तो भागे भागे विवाहिता के घर पहुंचे तो शव मिला। मायके वालों ने अपने शव की खोजबीन शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत से मायके वालों को सफलता हाथ लगी और 7 घंटे बाद शव गंगा नदी से मिला। शव राघोपुर थाना क्षेत्र के केवला घाट से पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजती है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

चार महीने पहले हुई थी शादी

मृतका समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना अंतर्गत निवासी नरेश राय के 19 पुत्री हिरामोती कुमारी बताई गई है। जिसके चार महीने पहले राघोपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी श्रमुख राय में बेटे दीपक कुमार से शादी हुई थी। 

शादी के बाद नहीं आने दिया मायके

मृतका के पिता नरेश राय ने कहा कि शादी के बाद लड़के वाले ने एक भी दिन लड़की को मायके नहीं जाने दिया था। मायके जाने देने से पहले पांच लाख रुपए की डिमांड पूरा करने कहा था। 

Nsmch

उन्होंने कहा कि डिमांड पूरा नहीं होने पर उसके साथ मारपीट करते रहता था। उसका पति कोई काम नहीं करता था। बेटी के साथ मारपीट करते रहता था जब विदा करवाने जाते थे तो विदा नहीं करता था। विदा करने पर पांच लाख रुपए दहेज स्वरूप मांग रहा था। दो दिन पहले ही बेटी से मिलकर अपने घर पटोरी लौटे थे।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध राघोपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि ससुराल वालों द्वारा विवाहिता की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंकने का आरोप मृतका के मायके वालों द्वारा बताया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। लिखित आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिक दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks