बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: हत्या की धमकी मिलने के बाद सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार को लिखी चिठ्ठी, कहा- उन्हें दी जाए जेड पल्स सुरक्षा

पूर्णिया सासंद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को आज सुबह सुबह विश्नोई गैंग के तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई .सांसद पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित को अपनी सुरक्षा को लेकर चिठ्टी लिखी है.

सुरक्षा की गुहार
सुरक्षा की गुहार- फोटो : social Media

Lawrence Vishnoi Threat to MP Pappu Yadav:पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को हत्या की धमकी मिलने से बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया है. धमकी देने वालों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग सहित दो गैंगस्टर का नाम सामने आया है. इस बाबत एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सांसद को हत्या की धमकी देने में लॉरेंस बिश्नोई गैंग सहित दो-दो गैंगस्टर का नाम सामने आया है.

पूर्णिया सासंद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को आज सुबह सुबह विश्नोई गैंग के तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई । पहले पप्पू को वाट्सएप मैसेज के माध्यम से पहले धमकी दी गई. उसके बाद धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने डीजीपी से इसकी शिकायत की है. इसके साथ पूर्णिया रेंज के आईजी को इसकी जानकारी दी है.

सांसद पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित को अपनी सुरक्षा को लेकर चिठ्टी लिखी है. उन्होंने जेड पल्स सुरक्षा की मांग की है.  सासंद पप्पू  ने गृह मंत्री को लिखा है कि सादर पूर्वक सूचित करना है कि मैं अपनी जीवनकाल में एक बार बिहार विधान सदस्य तथा छः बार संसद सदस्य (लोकसभा) के रूप में निर्वाचित हुआ हूँ। इस दौरान मुझपर तथा मेरे परिवार के सदस्यों पर हमला हुआ है। कई बार नेपाल के माओवादी संगठन सहित कई जातिवादी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है। मैं ऊपर वाले के कृपा से बचता रहा। नेपाल के उग्रवादी संगठन माओवादी ने जब मेरे मोंबाईल पर धमकी दिया था। केन्द्रीय गृह विभाग द्वारा मुझे 2015 में वाई प्लस (थ्रेट) सुरक्षा घेरा में रखा गया था। पुनः 2019 में मेरी सुरक्षा घेरा को घटाकर वाई श्रेणी की सुरक्षा घेरा में मुझे रखा गया है। मेरी सुरक्षा घेरा में कमी का फायदा उठाते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कई हत्या के शातिर अपराधी ने अपने फेसबुक पर लाइव होकर मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दीं गई। इतना ही नहीं घर घुसकर मुझे जान से मारने की धमकीं दिया। उसके विरूद्ध मैंने आपको लिखित जानकारी दिया था। इसकी जानकारी मैंने माननीय मुख्यमंत्री बिहार सहित गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक बिहार को भी दिया था। मेरी दुर्भाग्य है कि किसी ने आजतक इसकी सुधी नहीं लिए। आज जब लौरेन्स विश्नोई गैंग ने लगातार देश में घटना पर घटना कर रहे है। मैं एक राजनीतिक व्यक्ति होने के कारण मैंने घटना का विरोध किया। 'विरोध करने पर लौरेन्स विश्नोई गैंग के प्रमुख ने मुझे जान मारने की धमकी मेरे मोबाईल पर दिया है। जिसकी कॉपी मैं सहज उपलब्धता के लिए संलग्न कर रहा हूँ। इतनी बड़ी जान लेवा धमकी देने के बाबजूद मेरी सुरक्षा के प्रति बिहार के गृह मंत्रालय एवं केन्द्रीय गृह मंत्रालय मेरे सुरक्षा के प्रति निष्क्रिय दिख रही है। लगता है, मेरी हत्या के बाद ही लोकसभा एवं विधानसभा में शोक संवेदना जताने के लिए ही सक्रीय होगें।

यादव ने अमित शाह से वाई श्रेणी" से बढ़ाकर "जेड श्रेणी" सुरक्षा देने की मांग की है.  साथ हीं बिहार के सभी जिला में पुलिस इस्कॉट, सहित कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा की सख्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा हगै कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो मेरी हत्या कभी भी हो जाएगी। इसकी जिम्मेवार केन्द्र सरकार एवं बिहार सरकार हीं होंगे।

रितिक की रिपोर्ट

Editor's Picks