Bihar News : जम्मू-कश्मीर के रामबन और रियासी जिलों में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के पंजीकरण नंबर वाली एक कैब सुबह करीब सात बजे रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर के बीच मगरकूट के पास गहरी खाई में गिर गई, जिससे चालक और एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि चार अन्य यात्री - नेहा (35), अमन (36), मनीषा (40) और मेघना (35) जो महाराष्ट्र के निवासी हैं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों के बचाव दल ने उन्हें बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि समूह जाहिर तौर पर छुट्टियों में कश्मीर घूमने आया था।
वहीं एक अन्य दुर्घटना में रियासी जिले के चसाना इलाके के गुलाबपुरा में सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई. एक डंपर के खाई में गिर जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई। अधिकारीयों के अनुसार डंपर बकोरी से सुंगरी की ओर आ रहा था और उसमें सवार पंजाब के सुरिंदर सिंह (42) और बिहार के मुन्ना कुमार (26) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।