LATEST NEWS

Bihar News:मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने ली एक की जान

मुजफ्फरपुर जिले में एक तेज रफ्तार वाहन ने एक व्यक्ति की जान ले ली। करजा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर एचपी गैस एजेंसी के पास के साथ बाइस सवार की मौत हो गई।

भीषण सड़क हादसा

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला करजा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर एचपी गैस एजेंसी के समीप का है। यहां अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर करजा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक व्यक्ति स्थानीय निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शीघ्र ही दोषी को पकड़ने का दावा कर रही है।

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks