बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: बिहार के बेरहम 'मास्टर साहब', छात्र को एक सवाल का जवाब नहीं देना पड़ा महंगा, शिक्षक ने जमकर की पिटाई

teacher beat up a student

Bihar News:  शिक्षकों को दुनिया में सबसे ऊंचा का दर्जा दिया जाता है। माँ बाप के बाद गुरु का ही स्थान होता है। शिक्षक बच्चों के गुरु के रुप में उन्हें सही मार्ग दिखाते हैं। लेकिन तब क्या हो जब वहीं गुरु जी बच्चों के लिए हैवान बन जाए। जी हां हम बात कर रहे हैं मुज़फ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र यादव नगर में स्थित एक निजी स्कूल के एक टीचर की। जिसके द्वारा अपने स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को इस कदर पीटाई किया गया कि वह छात्र बुरी तरह पीटाई से ज़ख्मी हो गया।

छात्र के शरीर पर जख्म के कई निशान अभी भी मौजूद है। वहीं इस मामले की जानकारी छात्र के परिजनों को लगी। परिजन सदर थाना के पुलिस के साथ स्कूल पहुंचे और अपने बच्चों को अपने साथ लेकर चले गए। वहीं सदर थाना की पुलिस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। 


बता दें कि, मुज़फ्फरपुर जिले के गयाघाट थाना क्षेत्र के रामनगर के रहने वाले रौशन कुमार का पुत्र अक्षित आयंश मुज़फ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के यादव नगर में स्थित एक निजी स्कूल के कक्षा चार में पढाई करता था और उसी स्कूल के हॉस्टल में रहता था। वहीं स्कूल टीचर द्वारा छात्र को होम वर्क दिया गया था। जिसमें से एक सवाल अक्षित आयंश को याद नहीं था। जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा और स्कूल के सुधांशु कुमार टीचर के द्वारा उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई।

पिटाई का निशान अभी भी छात्र अक्षित आयांश के शरीर पर साफ तौर पर नजर आता है। वहीं छात्र अक्षित आयांश ने पूरे मामले की सुचना किसी तरह अपने परीजनो तक पहुंचाया। जिसके बाद छात्र अक्षित आयांश के परिजन सदर थाना पहुंचे और फिर पूरे मामले से सदर थाना की पुलिस को अवगत कराया। जिसके बाद सदर थाना की पुलिस छात्र के परिजन को अपने साथ लेकर स्कूल पहुंचे और मामले की जांच की वही छात्र अक्षित आयांश को परिजन अपने साथ लेकर घर चले गए। अब पूरे मामले को लेकर सदर थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई तेज कर दी है।

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks