Bihar News मुजफ्फरपुर में शादी होने से पहले युवती का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना आरोपी युवक को महंगा पड़ा. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया है.

युवती का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई और आरोपी युवक को शिकायत के महज कुछ ही घंटों में गिरफ़्तार कर लिया

युवती का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था ,वही प्रेमी प्रेमिका के मिलने का एक तीसरे युवक ने चुपके से वीडियो बनाया था. अब युवती के शादी  ठीक हो गई थी लेकिन भूचाल तब आ गया जब युवती के शादी के ठीक पहले आरोपी युवक द्वारा उस युवती का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया .

वही युवती के वीडियो वायरल होने के बाद युवती के परिजनों ने दो युवकों पर करजा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई . मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सरैया कुमार ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए करजा थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया, जिसके बाद मामले में करजा थाना प्रभारी ने आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया है.

NIHER

 वही सूत्रों की माने तो आरोपी युवक और युवती के बीच पहले काफी नजदीकियां हुआ करती थी इस बीच दोनों के मिलने का एक तीसरे युवक ने आपत्तिजनक वीडियो बना लिया वही जब मामले की सुचना जैसे ही युवती के परिजनों को लगी परिजनों ने युवती की शादी कही और तय कर दिया जिससे नाराज होकर आरोपी युवक ने युवती का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Nsmch

एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि करजा थाना क्षेत्र के रहने वाली एक युवती का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था मामले को लेकर युवती के परिजनों के द्वारा करजा थाना की पुलिस को आवेदन प्राप्त हुआ था मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया है जिससे पूछताछ कर आगे कि कारवाई की जा रही है.

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा