बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: पटना में पिछले ढाई माह से लापता बच्ची का अब तक नहीं मिला सुराग, आक्रोशित परिजनों ने थाना का घेराव कर जमकर किया हंगामा

Bihar News: राजधानी पटना में पिछले ढाई महीने से लापता बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है जिसके कारण परिजनों ने थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया है। परिजनों में पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाया है।

patna news
patna police- फोटो : Reporter

PATNA: राजधानी में एक माह से लापता ढाई साल की बच्ची का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। जिससे नाराज परिजन और स्थानीय लोग ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया है। आक्रोशित परिजनों ने कोतवाली चौराहा को जाम कर बवाल काटा। जिसके कारण सड़क जाम होने से आने जाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई।

घटना के बाद मौके पर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद समेत कोतवाली थाने की पुलिस ने सड़क जाम को खाली कराया। वहीं परिजनों ने कोतवाली थाना की पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक माह से बच्चा गायब है लेकिन न तो पुलिस कार्रवाई कर रही है और ना ही बच्ची को बरामद कर पाई है। जब तक बच्ची नहीं मिलेगी तब तक यहां से नहीं जाऊंगा। 

आपको बता दें कि बीते 8 नवम्बर को कोतवाली थाना क्षेत्र के कमला नेहरू नगर से एक ढाई साल की बच्ची को एक चोर के द्वारा चोरी कर ली गई थी। जिसके बाद पुलिस ने एक चोर को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन बच्ची को नहीं बरामद कर सकी। सबसे हैरानी की बात यह है कि 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने बच्ची को बरामद नहीं कर पाई। जिसके बाद पीड़ित ओर स्थानीय लोगों का सब्र का बांध टूट गया और कोतवाली थाना में जमकर बबाल काटा। हालांकि पुलिस के द्वारा अश्वासन के बाद आक्रोशित लोग वापस लौट गए हैं।


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks