Bihar News : महिला डिप्टी कलेक्टर को देखकर इंस्पेक्टर साहेब ऐसे लट्टू हो गए कि मोबाइल से ही इजहारे प्यार करते हुए 'आई लव यू' का मैसेज भेज दिया. नतीजा हुआ कि बहू-बेटियों की अस्मत बचाने के लिए जिस पुलिस को जाना जाता है उसी पुलिस से जुड़े इंस्पेक्टर साहब के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. बिहार के जहानाबाद में आए इस मामले में अब साइबर थाने की पुलिस सक्रिय हो गई है और रिटायरमेंट के वक्त इश्क के खुमार में डूबने वाले इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार बुरे फंस गए हैं.
दरअसल, जहानाबाद में पदस्थापित इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं. वहीं जहानाबाद में ही एक सीनियर डिप्टी कलेक्टर रैंक की एक महिला अधिकारी भी पदस्थापित हैं. प्रशासनिक कामकाज के सिलसिले में इंस्पेक्टर और महिला डिप्टी कलेक्टर कई बार एक जगह ड्यूटी पर मिले हैं. इसी दौरान महिला को देखते देखते इंस्पेक्टर उसकी खूबसूरती पर फ़िदा हो गये और वर्दी की गरिमा को तार तार कर दिया. उन्होना सीनियर डिप्टी कलेक्टर को 'आई लव यू' का मैसेज भेज दिया. रिटायरमेंट के उम्र में इंस्पेक्टर की यह हरकत अब उनके गले की फ़ांस बन गया.
इंस्पेक्टर के विरुद्ध साइबर थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद जहानाबाद के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने मामले की विभागीय जांच को लेकर एक कमेटी गठित कर दी है. वहीं जहानाबाद डीएम की ओर से एक टीम में एक एक महिला सीनियर डिप्टी कलेक्टर को भी नामित किया गया. कहा जा रहा है कि जाँच टीम ने अपनी जाँच में इंस्पेक्टर के खिलाफ आरोपों को सही पाया है. एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया पुलिस इंस्पेक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. शिकायत मिलने पर एक जांच कमेटी बनाई गई थी.
वहीं अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद अब आरोपी इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार मेडिकल लीव पर चले गये हैं. इतना ही नहीं जाँच टीम ने उन्हें अपना बयान दर्ज कराने बुलाया था लेकिन वे टीम के सामने नहीं आए. अब उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है.