LATEST NEWS

Bihar News: News4Nation के ख़बर का हुआ बड़ा असर, मिट्टी तेल घोटाले की जांच पूरी, डीलर पर दर्ज हुई प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर में news 4 nation के ख़बर पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए घोटालेबाज पर शिकंजा कस दिया है। मिट्टी तेल घोटाले बाज डीलर पर जांच के बाद प्राथमिकी जर्ज करा दी गई है।

न्यूज4नेशन की खबर का असर
न्यूज4नेशन की खबर का असर- फोटो : Reporter

Bihar News: मुजफ्फरपुर में news 4 nation के ख़बर का बड़ा असर हुआ है. खबर छपने के  24 घंटे के अंदर वरीय अधिकारी के आदेश पर जांच के बाद मिट्टी तेल के घोटाले बाज डीलर साहब पर  प्राथमिकी दर्ज हो गई.कार्ड धारी को 56 रुपए की जगह 100 रुपए लीटर दिया जा रहा था मिट्टी तेल .मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के रघुनाथ दोनमा पंचायत के झीटकाही गांव में स्थित पीडीएस दुकानदार शबनम कुमारी के घर का है जहा सरकार द्वारा दीपावली पर आवंटित किरासन तेल का वितरण किया जा रहा था जिसका सरकार द्वारा कार्ड धारी के लिए 56 रुपए प्रति लीटर निर्धारित किया गया था लेकिन वहां के कार्ड धारी उपभोक्ताओं के द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि उन्हें पीडीएस दुकानदार शबनम कुमारी 100 रुपए लीटर मिट्टी तेल दे रही है बाबजूद वजन भी पूरा नहीं मिल रहा वही मामले की सुचना प्राप्त होते ही news 4 nation की टीम ने इस पूरे खबर को बड़ी प्रमुखता से उठाया था 

वही मामले से संबंधित खबर चलने के बाद एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने एक जांच टीम का गठन किया जिसमें जांच का जिम्मा कटरा और गयाघाट के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा गया जिसके बाद जांच टीम शनिबार को जांच के लिए पीडीएस दुकानदार शबनम कुमारी के पास पहुंची च के दौरान जांच टीम ने कई खामियां पकड़ी वही जांच टीम द्वारा स्थानीय 25 उपभोक्ताओं का बयान लिया गया जिसमें स्थानीय लोगों के द्वारा जांच टीम को बताया गया कि पीडीएस दुकानदार शबनम कुमारी और उनके पति कार्ड धारी के साथ बतमीजी करते हैं पहले से भी जीतना राशन मिलना चाहिए नहीं मिलता है और किराशन तेल 100 रुपए लीटर डीलर के द्वारा दिया जा रहा है और मिट्टी तेल का वजन भी कम मिलता है तो आप को बता दें कि जांच टीम को जांच के दौरान दर्जनों खामियां मिली. जांच के बाद मामले की जांच रिपोर्ट टीम के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार को भेजी गई जिसके बाद मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ने संबंधित डीलर पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश सकरा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सविता कुमारी को दिया 

 अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार द्वारा निर्देश जारी होने के बाद शनिवार की देर शाम आरोपी डीलर के शबनम कुमारी के ऊपर सकरा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सविता कुमारी ने सकरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया.वही सकरा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सविता कुमारी द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में सकरा थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है वही प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई है

रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks