बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: NMCH के 'अंखफोड़वा कांड' में बड़ी कार्रवाई, दो नर्स सस्पेंड, डॉक्टरों ने कहा था- चूहा खा गए...

Bihar News: बिहार के NMCH में बीते दिन बड़ी घटना घटी। मृतक का एक आंख गायब था वहीं अब इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए दो नर्स को सस्पेंड कर दिया है।

NMCH
two nurses suspended - फोटो : Reporter

Bihar News:  बीते दिन सूबे के सबसे बड़े अस्पताल एनएमसीएच में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। जहां एक मृत व्यवक्ति की आंख मौत के बाद अचानक गायब हो गई थी। वहीं अब इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की है। अस्पताल प्रबंधन ने ड्यूटी पर तैनात दो नर्स को सस्पेंड कर दिया है। दोनों नर्स को लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

दो नर्स सस्पेंड

बता दें कि, बीते दिन हुई इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि डॉक्टरों के द्वारा मौत के बाद मरीज की आंख निकाल ली गई है। मृतक के परिजनों का यह भी आरोप है कि डॉक्टरों के द्वारा कहा गया है कि, मृतक के बाएं आंख को चूहे ने खा लिया है। अस्पताल के बाहर परिजन जोरदार हंगामा किया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का नाम फंटूश बताया जा रहा है।

4 सदस्यी टीम कर रही जांच

वहीं अस्पताल प्रशासन फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। इस मामले में जांच के लिए अस्पताल प्रबंधक ने 4 सदस्यी टीम की गठन की है। टीम इस मामले में जांच कर रही है। आज इस मामले में दो नर्सों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इस घटना को लेकर पटना डीएम ने भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी आरोपी होंगे उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

ऑपरेशन के बाद हुआ मौत

ज्ञात हो कि 14 नवंबर को नालंदा से एक युवक को पटना रेफर किया गया था। युवक को आपसी विवाद में गोली लगी थी। गोली लगने के बाद परिजनों ने उसे नालंदा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे पटना NMCH रेपर कर दिया। परिजन जब घायल को लेकर NMCH पहुंचे तो यहां मरीज का इलाज शुरु हुआ। ऑपरेशन कर मरीज की गोली निकाली गई। बताया जा रहा है कि मरीज का ऑपरेशन सफलता पूर्वक हुआ जिसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया गया। 


चूहे खा गए

वहीं 3 बजे तक ऑपरेशन हुआ, जिसके बाद उसे आईसीयू में लाया गया तब तक मरीज की आंख जैसे की तैसे थी। अगले दिन(15 नवंबर) अचानक 8.55 में मरीज के परिजनों को जानकारी दी गई कि मरीज की मौत हो गई है। उस उक्त भी मृतक की आंख थी। लेकिन आज(16 नवंबर) की सुबह जब परिजन मरीज को देखे तो उसका बायां आंख गायब था। मरीज की आंख गायब देख परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने जब मौके पर मौजूद डॉक्टरों से इसकी सूध ली तो डॉक्टरों ने मरीज की आंख को चूहे के द्वारा खा जाने की बात सामने रखी। जिसके बाद परिजनों ने बवाल शुरु कर दिया। अस्पताल के बाहर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। 

Editor's Picks