7th class student injured after pen hits his eye: गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिताकुंड स्थित एसएस कॉलोनी में नेशनल हेराल्ड स्कूल में पढ़ने वाले 7वीं कक्षा के छात्र आयुष गहलोत पर एक साथी छात्र ने पेन से हमला कर दिया। इस घटना में आयुष की आंख गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया, लेकिन बच्चे को चेन्नई ले जाने की सलाह दी गई है।
घटना के समय आयुष और हमलावर छात्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद हमलावर ने पेन आयुष की आंख पर मार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आयुष के परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने आंख का ऑपरेशन किया। हालांकि, डॉक्टरों ने आयुष को बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले जाने की सलाह दी है।
पीड़ित छात्र आयुष गहलोत के पिता ने बताया कि स्कूल से घटना की सूचना मिलने पर जब वे वहां पहुंचे, तो आयुष की आंख बुरी तरह डैमेज हो चुकी थी। उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया। उन्होंने स्कूल प्रशासन और शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चों के बीच विवाद होने पर स्कूल प्रशासन और शिक्षक कहां थे? उन्होंने स्कूल प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है।मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना के पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है लिखित शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल प्रबंधन ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे पीड़ित छात्र आयुष को 12वीं कक्षा तक की शिक्षा मुफ्त में प्रदान करेंगे।
रिपोर्ट-मनोज कुमार