Bihar News: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पटना पुलिस ने शिक्षा माफिया प्रेम प्रकाश विद्यार्थी के फरार होने के मामले में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। दरअसल, सबसे बड़े जेल में बंद देश का बड़ा माफिया चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। वहीं इस मामले में अब पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है।
6 पुलिसकर्मी निलंबित
बिहार पुलिस के एक दारोगा, एक हवलदार सहित चार पुलिसकर्मी को dig सह एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। इस 6 पुलिसकर्मियों पर अब विभागीय कार्रवाई होगी। जानकारी अनुसार बेउर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर एडमिशन माफिया यूपी के सहारनपुर गया था। इस दौरान वो चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। वहीं अब इस मामले में पटना एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है।
बहुत बड़ा शिक्षा माफिया है प्रेम प्रकाश
बता दें कि, प्रेम प्रकाश बहुत बड़ा शिक्षा माफिया है और 2018 से पटना के बेउर जेल में बंद था और एक मामले में उसे पटना पुलिस की विशेष टीम लेकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर गई थी और वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इसी दौरान उसने पुलिस कर्मियों को चकमा दिया और शामली जिले के हिंद रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया।
आरक्षण के नाम पर करता था फर्जीवाड़ा
प्रेम प्रकाश मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में स्वतंत्रता सेनानी के कोटे से उनके बेटे बेटियों का आरक्षण के नाम पर फर्जीवाड़ा करता था। वहीं इसी कोटे से एडमिशन दिलाने का दवा करके लोगों को झांसे में लेता था। वह एक-एक छात्र से एडमिशन के नाम पर 50 से 60 लख रुपए की उगाही करता था। वहीं दिव्यांग कोटे में दाखिला कराने के नाम पर भी वह छात्रों से ठगी किया करता था।
पटना एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई
इसके गिरोह से जुड़े नीरज पर 2022 में पटना के एसके पूरी थाने में मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का केस दर्ज हुआ था। नीरज ने पटना के ही एक मॉल में अपना कार्यालय खोल रखा था, जबकि प्रेम शंकर विद्यार्थी वाराणसी में अपना धंधा चल रहा था। वहीं प्रेम प्रकाश के फरार होने जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पटना एसएसपी ने इस मामले बड़ी कार्रवाई की।