LATEST NEWS

BIHAR NEWS - प्रेम जाल में फंसाकर प्रेमिका को किया प्रेग्नेंट , करनी पड़ी शादी, दो महीने बाद ही प्रेग्नेंट बीवी को छोड़ शमशेर हुआ फरार

प्रेम जाल में युवती को फंसाकर पहले किया प्रेग्नेंट , फिर परिवार के दबाव में करनी पड़ी शादी। लेकिन शादी के दो महीने बाद ही प्रेग्नेंट बीवी को छोड़कर फरार हो गया शमशेर।

BIHAR NEWS - प्रेम जाल में फंसाकर प्रेमिका को किया प्रेग्नेंट , करनी पड़ी शादी, दो महीने बाद  ही प्रेग्नेंट बीवी को छोड़ शमशेर हुआ फरार
प्रेग्नेंट पत्नी को छोड़कर भागा शमशेर।- फोटो : मणि भूषण शर्मा

MUZAFFARPUR : जिले में एक बार फिर अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है जिस कहानी में पहले इश्क, फिर शादी और अब उस प्यार में महज शादी के दो महीने के बाद ही मिला धोखा। जिसके बाद 6 महीने की गर्भवती महिला अब न्याय के लिए वरीय अधिकारियों के पास पहुंची।

क्या है मामला 

पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर करियात थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां की रहने वाली एक युवती को पूर्वी चंपारण के चकिया का रहने वाले मोहम्मद शमशेर जो युवती के घर के पड़ोस में अपनी चाची के यहां रहता है उससे प्यार हो गया। दोनों में नजदीकिया बढ़ती है और दोनों छुप छुप कर मिलने लगते हैं। इसी बीच युवती गर्भवती हो जाती हैं।

परिजनों ने दोनों की कराई शादी

इस बात की भनक जब  दोनों के परिवार को मिली तो साथ में बैठकर शादी कराने पर सहमति बनी।  अब शादी के दो महीने के बाद अपनी गर्भवती पत्नी को छोड़ युवक फरार हो गया है जिसके बाद अब पूरे मामले को लेकर युवती स्थानीय थाना और जिले के वरीय अधिकारी से मिल कर न्याय की गुहार लगाई है 

युवती एक भाभी के साथ रहती थी घर पर 

पीड़िता के परिजन ने बताया कि युवती की मां का स्वर्गवास हो चुका है पिता बाहर रहते हैं और तीनों भाई भी बाहर रहते हैं, घर पर सिर्फ युवती और उसकी भाभी रहती थी। इसी बीच युवती की भाभी किसी काम से अपने मायके गई। इसी बीच मोहम्मद शमशेर के द्वारा युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ संबंध बना लिया।

युवती 6 माह की है गर्भवती 

परिजनों का कहना है कि दो माह पूर्व जब युवती के परिजनों को यह बात पता चला कि युवती गर्भवती है तो उसकी शादी करा दी गई और अब उसका गर्भ 6 माह का हो गया है तो परिजन अब समझ नहीं पा रहे कि करे तो क्या करे 

वरीय अधिकारियों के पास पहुंची पीड़िता 

वही अब मामले को लेकर पीड़िता ने अपने पति मोहम्मद शमशेर के खिलाफ स्थानीय थाना को आवेदन दिया है।

रिपोर्टर/ मणि भूषण शर्मा








Editor's Picks