Bihar News : 70वीं बीपीएससी की परीक्षा के दौरान पटना के परीक्षा केंद्र पर हंगामा करने वाले एक आरोपी अभ्यर्थी को पटना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार छात्र के पास ने शील्ड प्रशन पत्र भी बरामद हुआ है. वहीं गिरफ्तार छात्र की पहचान सुपौल निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है.
13 दिसम्बर को हुई परीक्षा के दौरान पटना में कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा भवन में BPSC परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ था. परीक्षा में प्रश्नपत्र उलटफेर और प्रश्नपत्र लीक होने के कथित आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था. इसी मामले में अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए के छात्र को गिरफ्तार किया है.
पटना SIT टीम और अगमकुआं थाने की पुलिस की संयुक्त छापेमारी में छात्र को गिरफ्तार किया गया. वहीं अन्य छात्रों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. गौरतलब है कि बीते 13 दिसंबर को पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र में BPSC की परीक्षा के दौरान जमकर छात्रों ने हंगामा किया था। वही छात्रों ने प्रश्न पत्र लहराते हुए आरोप लगाया था कि पेपर लीक हुआ है.
इस मामले को लेकर परीक्षा केंद्र के दंडाधिकारी ने अगमकुआं थाना में मामला दर्ज कराया था। जिसको SIT की टीम गठित की गई थी जिसके बाद लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस को अहम सफलता मिली है जिसमे एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है।
रजनीश यादव की रिपोर्ट