PATNA: पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक रणनीति तैयार की है। हर दिन अलग-अलग प्रकार के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। पटना में रविवार को छोड़ कर सभी दिन अलग-अलग ट्रैफिक जुर्म के लिए अभियान चलाएंगी। ताकि ट्रैफिक रुल तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई
जानकारी अनुसार सोमवार को निजी वाहन पर पुलिस स्टीकर का दुरुपयोग, मोडिफाई नंबर, मंगलवार को निजी वाहन पर वीआईपी या डोम लाइट लगाना, हूटर लगाना, बुधवार को ई रिक्शा और ऑटो पर ज्यादा सवारी बैठाना, कही भी रोक कर सवारी उतारना और बैठाना, गुरुवार को बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के गाड़ी, शुक्रवार को ब्लैक फिल्म लगाना, बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाना तो वहीं शनिवार को बाइकर्स गैंग पर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करेगी।
अपराध के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
पटना पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पिछले 24 घंटों में पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी अभियान चलाकर 84 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से हथियार, गोला-बारूद, शराब और अन्य अवैध सामान बरामद हुए हैं।
पुलिस की कार्रवाई
एसएसपी राजीव मिश्रा के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं। नाकों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। हर इलाके में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सघन जांच अभियान में किसी तरह की लापरवाही ना हो इसके लिए थानाध्यक्ष को लगाया गया है। सभी आने जाने वालों को पैनी नजर रखी जा रही है।
गिरफ्तार अपराधी और बरामद सामान
पुलिस की कार्रवाई में पिछले 24 घंटे में मर्डर, लूट, दहेज हत्या आदि मामलों में शामिल 84 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों के पास से हथियार 2, जिंदा कारतूस- 10, बाइक- 5, देसी शराब- 250 लीटर, मोबाइल- 1 बरादम किया गया है। पुलिस ने 88 अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिसमें मर्डर केस - 2, दहेज हत्या-1, मर्डर अटेम्प्ट- 2, एससी एसटी- 2, गंभीर धारा- 26, हल्की धारा- 19, शराब तस्करी- 6, शराब पीने का मामला- 26 शामिल हैं।