Bihar Police : बिहार एसटीएफ ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की. एसटीएफ ने 50 हजार रुपए के ईनामी एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्त में आए अपराधी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं जिसमें हत्या सहित कई अन्य गंभीर आपराधिक आरोप हैं.
बिहार एसटीएफ की विशेष द्वारा खगड़िया जिला का पच्चास हजार रूपये का ईनामी अपराधी चन्द्रदेव सिंह को गिरफ्तार किया गया. वह जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल है. गौरतलब है कि बिहार के डीजीपी बनते ही विजय कुमार ने पुलिस को बड़ा टास्क देते हुए जिलों के टॉप 10 अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया था.
चन्द्रदेव सिंह जिले के पसराहा के मोहद्दीपुर थाना क्षेत्र के कुलो सिंह का पुत्र है. इसे पसराहा (खगड़िया) थाना कांड सं0 183/23 दिनांक 08.07.2023 धारा 302/342/323/34/120बी भा०द०वि० में पसराहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
बिहार एसटीएफ के अनुसार उक्त चन्द्रदेव सिंह अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दिनांक 18.07.2023 को सुलेखा देवी पति स्व० बबलू सिंह उर्फ मिथलेश सिंह सा० मोहद्दीपुर थाना पसराहा जिला खगड़िया की हत्या कर दी गई थी। चन्द्रदेव सिंह के विरूद्ध खगड़िया जिला के पसराहा थाना में हत्या सहित कई कांड दर्ज हैं।