Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने सोमवार को 16 शिक्षकों की सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया है। इन शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा के फॉर्म में गड़बड़ी करने का दोषी पाया गया था। जांच में पाया गया कि इनके द्वारा दिए गए पात्रता परीक्षा के क्रमांक दूसरे शिक्षकों के साथ मेल खाते थे।
विभाग ने इन शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के लिए पटना बुलाया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। विभागीय आदेशों का पालन नहीं करने के कारण और जांच में दोषी पाए जाने के चलते इनकी सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने संबंधित नियोजन समितियों को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा विभाग ने 16 फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है। इन शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा के फॉर्म में गलत जानकारी दी थी और विभागीय जांच में दोषी पाए गए। उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए पटना बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जांच में यह भी पाया गया कि इनके पात्रता परीक्षा के क्रमांक दूसरे शिक्षकों से मेल खाते हैं। विभागीय आदेश के अनुसार, संबंधित नियोजन समितियों को इन शिक्षकों की सेवा समाप्ति की कार्रवाई पूरी करनी है।