बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Crime In Patna: राजधानी में बाइकर्स गैंग का उत्पात जारी, नवरात्र पर पटना पुलिस का दावा हो रहा हवा हवाई साबित

बाइकर्स गैंग का उत्पात जारी

Crime In Patna: दशहरा पर्व को लेकर पटना पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर तामाम दावे किए थे, लेकिन दावा अब हवा हवाई साबित होता सा दिख रहा है.  मेले में भारी वाहनों के प्रवेश से जहां लोग घंटों जाम की समस्या से जूझते दिखे थे तो वही दूसरी तरफ पटना के अटल पथ, मरीन ड्राइव,पाटिली पथ  पर बाइकर्स गैंग का उत्पात जारी रहा ।जिसका नतीजा रहा कि बिना रोक टोक तेज रफ्तार बाइक चालक अनियंत्रित हो कर दुर्घटना का शिकार हो गया।मामला पटना के अटल पथ का है जहां दो बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से आपस मे भिड़े जिससे दोनो को गंभीर चोटें आई हैं।

ट्रैफिक एसपी ने दुर्गा पूजा को लेकर संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त अस्थाई पोस्ट बना पुलिसकर्मियों की तैनाती की व्यवस्था कराने का दावा किया था वाबजूद ये दावे केवल जुमला साबित हुआ है।

जिससे पटना की ट्रैफिक व्यवस्था फेल नजर आ रहा है बीते वर्ष ऐसे किसी हादसे के पूर्व बाइकर्स गैंग पर नकेल कसने की कार्रवाई मे लगभग 200 बाइक को जब्त कर कार्रवाई की गई थी तो वहीं इस वर्ष दीघा सहित गांधी मैदान गंगा पाथ वे पर खुद पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित की कार्रवाई देखने को  मिला जिसमे महज 4 रेसर बाइक को जब्त कर कार्रवाई की गई साथ ही पटना पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स से 32 ऐसे वाहनों को चिन्हित किया है।

बहरहाल गुरुवार और शुक्रवार की देर रात के घटना की तस्वीरों ने साफ कर दिया है की व्यवस्थाओं के दावे केवल खानापूर्ति है बाइकर्स पर नकेल कसने की करवाई पटना ट्रैफिक की फिसड्डी साबित हो रही है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट


Editor's Picks