MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर एक सीएसपी संचालक को गोली मार दिया है। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। वहीं घायल सीएसपी संचालक को परिजनों ने इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां गंभीर स्थिति में सीएसपी संचालक त्रिभुवन सिंह का इलाज चल रहा है।
बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मकरंदपुर गांव का है। जहां आज एक बाइक से दो अपराधकर्मी त्रिभुवन सिंह के SBI सीएसपी केंद्र पर पहुंचे और हथियार दिखाकर कैश काउंटर में रखे गए पैसे की मांग करने लगे। जिसके बाद सीएसपी संचालक त्रिभुवन सिंह के द्वारा अपराधियों पर डंडा चला दिया गया। लूट में अपने आप को असफल होता हुआ देख अपराध कर्मियों के द्वारा सीएसपी संचालक त्रिभुवन सिंह पर गोली चला दी गई। जिसमें दो गोली सीएसपी संचालक त्रिभुवन सिंह को लगी और वह घायल होकर मौके पर ही गिर गया। वही इस घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद परिजनों ने घायल सीएसपी संचालक त्रिभुवन सिंह को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
गंभीर स्थिति में सीएसपी संचालक त्रिभुवन सिंह का इलाज चल रहा है। वही मामले को लेकर फोन पर बातचीत के दौरान गायघाट थाना अध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि बाइक सवार अपराध कर्मियों के द्वारा लूट में असफल होने पर सीएसपी संचालक को गोली मारी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट