बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

cyber crime news - सोलर पावर प्लांट के डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर पटना में चल रहा था साइबर ठगी का धंधा , तेलंगाना से सैलरी पर बुलाए गए थे शातिर

cyber crime news - पटना साइबर थाना पुलिस ने फिर एक बार बड़ी कर्रवाई कीू है। पुलिस ने बताया है कि शेखपुरा के रहने वाले प्रशांत कुमार उर्फ सोनू के द्वारा किराए के मकान में तेलंगाना के लड़कों को बुलाकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिलवाया जाता था।

cyber crime news - सोलर पावर प्लांट के डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर पटना में चल रहा था साइबर ठगी का धंधा , तेलंगाना से सैलरी पर बुलाए गए थे शातिर

PATNA - बिहार में साइबर ठगी के मामले में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है । बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड के जामताड़ा साइबर अपराधियों का हब था जिसके बाद अब बिहार के तीन जिलों में साइबर ठगी का हॉट स्पॉट बन गया है नालंदा नवादा और पटना ये तीन जिले हैं जहां से साइबर अपराधी लोगों को अपना ठगी का शिकार बना रहे हैं। 

पटना साइबर थाना पुलिस ने फिर एक बार बड़ी कर्रवाई कि है जिसमें शेखपुरा के रहने वाले प्रशांत कुमार उर्फ सोनू के द्वारा किराए के मकान में तेलंगाना के लड़कों को बुलाकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिलवाया जाता था। जिसमें मिले इनपुट पर कार्रवाई करते हुए साइबर थाने की पुलिस ने  शातिर साइबर अपराधियों को सरगना प्रशांत सहित 4 को गिरफ्तार किया हैं ।जिसमें प्रशांत कुमार उर्फ सोनू जो की शेखपुरा का रहने वाला है। वही मंडल रवि, विनय कुमार, डी सुरेश यह सभी तेलंगाना से आकर 30 हजार महीने की सैलरी पर यहां टाटा सोलर पावर प्लांट के डिस्ट्रीब्यूटर शिप व इंस्टॉलेशन के नाम पर लोगों से ऑनलाइन माध्यम से ठगी की घटना को अंजाम दिया करते थे। वही डिस्ट्रीब्यूशन का लालच का प्रलोभन देकर लोगों से 50 से ₹70000 वसूल करते थे। 

4 छापेमारी में 25 से 26 ठग गिरफ्तार ज्यादातर तेलंगाना के

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इन लोगों के द्वारा टाटा सोलर पावर प्लांट  का डिस्ट्रीब्यूशन एवं सोलर पावर का इंस्टालेशन करने का एडवरटाइजिंग डाला जाता था और नए-नए फर्जी सोशल साइट बनाकर इन लोगों के द्वारा प्रचार प्रसार किया जाता था। नए-नए नंबर से ग्राहकों को कॉल करके प्रलोभन दिया जाता था और जो ग्राहक उनके प्रलोभन में फंस जाते थे। जिसमे ग्राहकों से  उनसे 50 से ₹70000 की ठगी की जाती थी।  

साइबर पुलिस ने इन लोगों के पास से 14 मोबाइल एक लैपटॉप और 13 एटीएम कार्ड के साथ कई अन्य सामान बरामद किया गया है। साइबर डीएसपी पटना राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि अब तक चलाए गए  कर छापेमारी में फल के दिनों में स्कूल 25 से 26 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है।

 दरअसल सभी गिरफ्तारियां ज्यादातर पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के इलाके से हुई है । ज्ञात हो कि बिहार पुलिस द्वारा चलाए गए बीट पुलिसिंग में अधिकारियों को आदेशित किया गया था कि वे अपने क्षेत्रों में गृह स्वामियों और उनके घरों में रहने वाले किराएदारों का लेखा जोखा रखे जिससे किसी तरह के अपराध या छिपे हुए अपराधियों की जानकारी अविलंब मिल सके । बहरहाल समय के साथ ये अभियान ठंडे बस्ते में चल गया है ।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks