बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Priest Beaten Each Other: बिहार के बाढ़ मंदिर में महाभारत,पुजारी आपस में भिड़े,एक दूसरे के बीच जमकर हुई फैटमफैटी,पवित्र परिसर बना अखाड़ा...

दान में मिला पैसा मंदिर के पुजारियों और सेवादारों के बीच विवाद का कारण बन गया। पैसों के बंटवारे को लेकर मामला इतना बढ़ा कि मंदिर परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। पुजारियों और सेवादारों ने शास्त्र छोड़कर शस्त्र उठा लिए।

Temple in Bakhtiyarpur of Patna
Priest Beaten Each Other- फोटो : Hiresh Kumar

Priest Beaten Each Other: बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर के करौटा स्थित प्रसिद्ध जगदंबा मंदिर आस्था, श्रद्धा और विश्वास का एक प्रमुख केंद्र है।  माना जाता है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सभी इच्छाएं मां जगदंबा की कृपा से अवश्य पूरी होती हैं। यहां आने वाले प्रत्येक भक्त की मनोकामना मां जगदंबा की कृपा से अवश्य पूरी होती है।ऐसे में सैकड़ों की संख्या में यहां भक्त पूजा-अर्चना के लिए आते है और मंदिर में पैसों का दान भी करते है. यही दान में मिला पैसा मंदिर के पुजारियों और सेवादारों के बीच विवाद का कारण बन गया। पैसों के बंटवारे को लेकर मामला इतना बढ़ा कि मंदिर परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।  पुजारियों और सेवादारों ने शास्त्र छोड़कर शस्त्र उठा लिए।

 बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर के करौटा स्थित मां जगदंबा मंदिर में पुजारियों और सेवादारों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है,इस वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज4नेशन नहीं करता है। बताया जाता है कि ये वीडियो 17 दिसंबर यानि मंगलवार की सुबह की है जब जबरन चंदा और दक्षिणा के उगाही के क्रम में मंदिर के सेवादार और पुजारी आपस में भीड़ गए।  कोई हाथों में डंडा लिए था तो कोई मुक्के से पिटाई कर रहा था।  

मंदिर परिसर उस समय रण क्षेत्र में बदल गया, जब पुजारियों और सेवादारों का दो दल आपस में भिड़ गया। इस दौरान जमकर लाठियां भांजी गई  इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुजारी दूसरे पुजारी पर लाठी-डंडों से प्रहार करता हुआ दिख रहा है. दूसरे लोग भी लाठियों से एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं।

बीच बचाव कर के लोगों ने मारपीट को रोका तब तक ये घटना कैमरे में कैद हो चुका था।मंदिर न्याश समिति, दर्शन के लिए भी चंदा मांगने के नियमों का लोग विरोध करते आ रहे है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब  वायरल हो रहा है।

Editor's Picks