Bihar Teacher Transfer: सारे शिक्षकों के ट्रांसफर की अंतिम तिथि तय, नहीं मिली मनचाही सीट तो जानिए कहां होगी आपकी पोस्टिंग..शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Bihar Teacher Transfer: शिक्षा विभाग तेजी से शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रकिया में जुटी है। अब तक 12 हजार से अधिक शिक्षकों का ट्रांसफर हो गया है। शेष शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच विभाग ने एक और आदेश किया है।

बिहार शिक्षक ट्रांसफर
इस दिन तक हो जाएगा शिक्षकों का ट्रांसफर - फोटो : social media

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग और जिला आवंटन की प्रक्रिया जारी है। शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों की ट्रांसफर के बाद उन्हे जिला आवंटन कर दिया गया है। वहीं अब स्कूल आवंटन का कार्य किया जाएगाा। बीते दिन शिक्षा विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों में कार्यरत 12,683 शिक्षकों के ट्रांसफर के बाद 10 से 20 अप्रैल कर उनको स्कूल आवंटन किया जाएगा। लेकिन इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने ये भी बताया है कि अगर शिक्षकों को उनकी मनचाही स्थान पर पोस्टिंग नहीं मिली है तो फिर वो क्या करें। 

मनचाही सीट नहीं मिली तो...

दरअसल, शिक्षा विभाग के अनुसार जिन शिक्षकों ने मनचाही पोस्टिंग की मांग की है औऱ जहां उन्होंने अपना पहला पसंद रखा है अगर वहां सीट उपलब्ध नहीं है तो उन्हें नजदीकी ब्लॉक में स्कूल आवंटित किया जाएगा। अंतर जिला स्थानांतरण पाने वाले शिक्षकों की वरीयता का निर्धारण नए जिले में योगदान देने के बाद किया जाएगा। इस दौरान उनकी ज्वाइनिंग, अनुभव और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

NIHER

जून के अंत तक पूरी होगी ट्रांसफर प्रक्रिया

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि सभी शिक्षकों का ट्रांसफर कार्य जून के अंतिम सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा। इस काम में 16 अधिकारियों की टीम के साथ 100 कर्मचारी लगे हुए हैं। शिक्षकों के मार्कशीट, उनके विरुद्ध लगे आरोप, रिक्त सीटों की स्थिति और ट्रांसफर के आधार पर दिए गए आवेदनों की गहन जांच की जा रही है। जिन स्कूलों में शिक्षकों की संख्या अधिक है। वहां से ट्रांसफर कर उन्हें अन्य स्कूलों या ब्लॉकों में भेजा जा सकता है।

Nsmch

शिक्षक गर्मी  छुट्टी से पहले नया स्कूल में शुरु करेंगे पढ़ाना 

स्कूल आवंटन के बाद शिक्षक गर्मी की छुट्टियों से पहले ही अपने नए स्कूलों में पढ़ाना शुरू कर देंगे। दूसरे ब्लॉक और जिले में स्थानांतरित शिक्षकों के ट्रांसफर को भी ऐच्छिक माना जाएगा। फिलहाल ट्रांसफर के बाद शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया जारी है। जो शिक्षक पोस्टिंग से पहले शपथ पत्र जमा नहीं करते, उनका ट्रांसफर रद्द कर दिया जाएगा। वहीं निलंबित और आरोपित शिक्षकों का ट्रांसफर भी फिलहाल रोक दिया गया है।