बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

HAJIPUR CRIME हंटर यादव पर चला वैशाली पुलिस का चाबूक, जिले में दो बड़े कांड में थी तलाश, देसी कट्टा भी जब्त

HAJIPUR CRIME - राहगीरों से छिनतई के इरादे से घूम रहे बदमाश हंटर यादव को पुलिस ने देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया कि वह दो बड़े कांड में शामिल था। जिसमें पुलिस को उसकी तलाश थी

 HAJIPUR CRIME हंटर यादव पर चला वैशाली पुलिस का चाबूक, जिले में दो बड़े कांड में थी तलाश, देसी  कट्टा भी जब्त

HAJIPUR : वैशाली जिले के सदर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दिग्गी पूर्वी रेलवे ढाला के निकट से देसी कट्टा कारतूस चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी सदर और औद्योगिक क्षेत्र थाना में दो कांड में वांछित है। उसका आपराधिक इतिहास है। उक्त जानकारी एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को दी है। 

एसपी ने बताया कि हंटर यादव बीते दिनों औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत राजपूत नगर में एक युवक को गोली मारने के मामले में शामिल था। उन्होंने बताया कि बीते 17 नवम्बर को रात्रि करीब 12:35 बजे सदर थाना पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती के क्रम आंबेडकर छात्रावास जाते समय एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति दिग्गी पूर्वी रेलवे ढाला के तरफ से आता हुआ दिखा। जो पुलिस वाहन को देखकर मोटरसाइकिल तेजी से घुमाकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर बंटी कुमार उर्फ आर्यन राज उर्फ हंटर यादव, पिता सुनील राय, ग्राम दिग्गी खुर्द, थाना-सदर बताया। 

भागने का कारण पूछने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।  पकड़ाये व्यक्ति बंटी कुमार उर्फ आर्यन राज उर्फ हंटर यादव से तलाशी के क्रम कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देशी कट्टा, जिसे अनलोड करने पर एक कारतूस एवं चोरी की एक अपाचे मोटरसाईकिल बरामद किया गया। बरामद आग्नेयास्य एवं मोटरसाइकिल के संबंध में वैध कागजात की मांग किया गया तो उसके द्वारा कोई भी कागजात नहीं दिया गया तथा ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया। 

छिनतई के इरादे से घूम रहा था सड़क पर

गिरफ्तार बदमाश हंटर यादव से जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसके बताया गया कि राहगीरों से छिनतई करने के उद्देश्य से वह घूम रहा था। इस संदर्भ में सदर थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त बंटी कुमार उर्फ आर्यन राज उर्फ हंटर यादव को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। 

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks