GOPALGANJ : जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया बांध के पास शादी समारोह से घर लौट रहे एक चौकीदार की देर रात बदमाशो द्वारा चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी। चौकीदार का शव बांध से पचास गज की दूरी पर पाया गया। जबकि बांध के दूसरी ओर स्थित काली मंदिर से खून बरामद किया गया है जिससे आशंका जाहिर की जा रही है कि हत्या के बाद बदमाशो द्वारा काली मंदिर में खून चढ़ाया गया था। वही इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी झमिंद्र राय के रूप में की गई।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी झमिंद्र राय बैकुंठपुर थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार की शाम वे शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर देर रात लौट रहे थे। तभी अज्ञात अपराधियों ने उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी। वही देर रात जब घर नहीं पहुंचा तब परिजनो को चिंता सताने लगी। जिसके बाद परिजनो ने खोजबीन शुरू किया। जिसके बाद उसका शव बांध से पचास गज की दूरी पर खेत में पाया गया। शव मिलने की सूचना जैसे ही इलाके में फैली। वैसे ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगो की भीड़ जुट गई। मृतक के भाई ने बताया कि गमहरिया सोनवलिया के गांव पास स्थित बांध से पचास गज के दूरी पर शव पाया गया है। साथ ही बांध के दूसरे तरफ स्थित बांध के समीप काली मंदिर में खून पाया गया है। जिससे आशंका है कि हत्या के बाद खून को काली मंदिर में चढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि शराब माफिया द्वारा ही उनकी हत्या की गई है। जब वे एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे।
घटना के बाद एसपी अवधेश दीक्षित भी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और अलग-अलग बिन्दुओं पर गहन जांच शुरू कर दी। इसमें बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि रात्रि बैकुण्ठपुर थाना के चौकीदार बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी स्व० भगेलु राय के बेटा झमेन्दर राय गम्हारी बथानी टोला निवासी विरेन्द्र राय के घर शादी सामरोह में भाग लेकर वापस घर लौट रहे थे।
इस दौरान सोनवलिया गांव के सामने बांध पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चाकू से मारकर हत्या कर बांध पर फेक दिया गया। स्थानीय थाना को सूचना प्राप्त होने पर घटना स्थल पहुंचकर कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं। साथ ही अलग-अलग बिन्दुओं पर गहन जांच तकनीकी अनुसंधान की जा रही है। कांड का सफल उद्भेदन करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2, के नेतृत्व में एक विशेष टीम (SIT) का गठन किया गया है। मंदिर में खून चढ़ाने के मामले में उन्होंने बताया कि इस मामले में एफ़एसएल की टीम द्वारा विभिन्न जगहों से प्राप्त साक्ष्य को एकत्रित किया जा रहा है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट