Crime In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों ने एक फ्लिपकार्ट कार्यालय को निशाना बनाते हुए हथियार के बल पर लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में शामिल हुए। यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के कर्जा थाना क्षेत्र के मड़वन ब्लॉक रोड पर स्थित एक फ्लिपकार्ट कार्यालय में हुई, जहां रविवार की शाम सभी डिलीवरी करने के बाद कार्यालय पहुंचे थे और पैसे का मिलान किया जा रहा था। तभी एक बाइक पर आए तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर कार्यालय में घुसकर लगभग दो लाख रुपये की लूट की।
अपराधियों ने लूटपाट करने के बाद मौके से भाग निकलने में सफलता प्राप्त की। इसके बाद इस घटना की सूचना कर्जा थाना की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कर्जा थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन भी अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम को सूचना मिली थी कि कर्जा थाना क्षेत्र के मड़वन में स्थित एक फ्लिपकार्ट कार्यालय में लूटपाट की गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा