Bihar News: पटना में बुधवार सुबह एक पेपर मिल में स्टाफ का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया. पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली स्थित मातेश्वरी पेपर मिल में स्टाफ का खून से लथपथ डेड बॉडी मिला। वहीं घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पहचान समस्तीपुर जिला निवासी उपेंद्र राय के रूप में किया है। बताया जाता है कि मृतक उपेंद्र राय मातेश्वरी पेपर मिल का स्टाफ था। वहीं इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
शव को जब देखा गया तो सिर का भाग चपटा हुआ मिला है। फिलहाल मौके पर FSL टीम की और डॉग स्कॉड की टीम को भी बुलाया गया है जो उपेंद्र राय की मौत की जांच करेगी। घटनास्थल पर फतुहा डीएसपी निखिल सिंह भी पहुँचे है।
पुलिस के अनुसार जब पेपर मिल के सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो इस मौत की असली बजह सामने आ गई जिसमें देखा गया कि मृतक की ऊपर गाड़ी चढ़ गई थी उसी में इसकी मौत हो गयी।
रजनीश की रिपोर्ट