PATNA : पटना में चैन स्नैचरों ने हाल के दिनो में पॉश इलाकों में महिलाओं से चेन छिनतई की घटनाओं को अंजाम देकर आतंक मचा रखा था। पटना के आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में लगभग 27 घटनाओं को महज कुछ दिनों में अंजाम देकर पटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन चुके थे। इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार चेन छिनतई गिरोह के सदस्यों सुजीत, आनंद, कुंदन कुमार और अमित कुमार आभूषण दुकानदार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन अपाचे बाइक, 3 सोने की लूटी गई चैन, 2 लाख 28 हजार कैश और घटना के वक्त पहने कपड़े बरामद हुए है।
सभी हाजीपुर से अपाचे बाइक से नंबर प्लेट चेंज कर आते थे
गिरफ्तार अपराधियों में सुजीत कुमार पासवान को बोरिंग रोड से गिरफ्तार हुआ। वहीँ इसका अन्य साथी फरार होने में कामयाब हुआ था। सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि एस के पूरी थाना पुलिस ने भाग रहे अपराधी का पीछा करते हुए मरीन ड्राइव से उसे धर लिया। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि सभी हाजीपुर के नयागांव के रहने वाले हैं। जिसकी निशानदेही पर पटना पुलिस हाजीपुर में छापेमारी कर दो अन्य घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिसमे एक आभूषण दुकानदार अमित कुमार को भी दबोचा गया है।
फिलहाल इस मामले में एक अन्य अपराधकर्मी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। सेंट्रल एसपी ने बताया कि अपराधियों ने 2024 नवंबर माह से अब तक आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में 27 घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी है। वही गिरफ्तार अपराधी सुजीत की गिरफ्तारी में देखा गया है कि हाजीपुर में अपना मकान बनवा रहा है । जिसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस इस गैंग के गिरफ्तारी से राजधानी में चेन छिनतई की घटनाओं में कमी आने की संभावना जताई जा रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट